Sarkari Naukari Government Jobs Employment
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 8 जनवरी 2026 (UKPSC-2026-Apply From Here)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Utatarakhand Public Service Commission – UKPSC) ने वर्ष 2026 के लिए सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO), असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librariyan) , अनुवादक (Translator) और टाइपिस्ट (Typist) पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए खास मानी जा रही है, जो उत्तराखंड में स्थायी सरकारी सेवा, आर्थिक सुरक्षा और दीर्घकालीन कैरियर की तलाश कर रहे हैं।

उत्तराखंड में लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अवसर इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें आकर्षक वेतनमान, पेंशन, चिकित्सा सुविधा और अन्य शासकीय लाभ शामिल हैं। बदलते रोजगार परिदृश्य में जब निजी क्षेत्र में अनिश्चितता बनी रहती है, तब ऐसी भर्तियां युवाओं को स्थिर और सम्मानजनक भविष्य का भरोसा देती हैं।

UKPSC भर्ती 2026 का विवरण और इसका महत्व

किन पदों पर होगी भर्ती

(UKPSC-2026-Apply From Here (Applications Invited for PCS Exam-2025-123 Posts)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया में सहायक समीक्षा अधिकारी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, अनुवादक और टाइपिस्ट जैसे पद शामिल किए गए हैं। इन पदों पर नियुक्ति विभिन्न शासकीय विभागों में की जाएगी। प्रशासनिक कार्यों से लेकर शैक्षणिक और भाषा संबंधी जिम्मेदारियों तक, ये पद राज्य की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए

हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। सहायक समीक्षा अधिकारी और टाइपिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी का स्नातक (Graduate) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के लिए पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Library Science) अनिवार्य किया गया है। वहीं अनुवादक पद के लिए हिन्दी या अंग्रेजी विषय में स्नातक डिग्री मांगी गई है। इससे स्पष्ट है कि यह भर्ती विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि के युवाओं को अवसर प्रदान करती है।

आयु सीमा और आरक्षण का प्रावधान

UKPSC भर्ती 2026 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह प्रावधान सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में महत्वपूर्ण माना जाता है।

वेतनमान और मिलने वाली सुविधाएं

इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतनमान मिलेगा। सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर लगभग 44,000 रुपये से 1,42,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन निर्धारित किया गया है। असिस्टेंट लाइब्रेरियन को 47,000 रुपये से 1,51,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। अनुवादक और टाइपिस्ट पदों के लिए 29,000 रुपये से 92,000 रुपये प्रतिमाह वेतन तय किया गया है। इसके अतिरिक्त आवास भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधा और अन्य शासकीय लाभ भी मिलेंगे, जो जीवन स्तर को बेहतर बनाते हैं।

आवेदन की तिथियां और प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तय की गई है। यदि आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए 26 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक सुधार विंडो खुली रहेगी। अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अधिसूचना को ध्यान से पढ़ते हुए आवेदन करना होगा। आवेदन यहाँ सीधे क्लिक करके भी कर सकते हैं। 

क्यों महत्वपूर्ण है यह भर्ती

यह भर्ती केवल रोजगार का अवसर नहीं है, बल्कि इससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। योग्य और प्रशिक्षित युवाओं की नियुक्ति से शासकीय कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही, इससे शिक्षा, रोजगार और शासन व्यवस्था के बीच संतुलन स्थापित करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें :  किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में उधम सिंह नगर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई, आईटीआई कोतवाली प्रभारी सहित 2 उप निरीक्षक निलंबित और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

आगे क्या हो सकता है

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयन प्रक्रिया के अगले चरणों की सूचना आयोग द्वारा अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर अद्यतन जानकारी देखते रहें। यह भर्ती आने वाले वर्षों में हजारों युवाओं के जीवन की दिशा बदल सकती है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

देहरादून। शासन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में अध्यक्ष और तीन सदस्यों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। अधिसूचना के अनुसार आयोग में अध्यक्ष सहित कुल सात सदस्यों में से यथासंभव आधे सदस्य ऐसे होंगे, जिन्होंने भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन न्यूनतम दस वर्षों तक पद धारण किया हो। इसके साथ ही अध्यक्ष सहित कम से कम तीन सदस्य ऐसे होने अनिवार्य हैं, जिनके पास केंद्र या राज्य सरकार में श्रेणी-क के अधिकारी के रूप में कार्य करने का अनुभव हो।

सचिव कार्मिक शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधित सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य रहेगा। आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा कूरियर के माध्यम से सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखंड शासन को भेजना होगा, जो 22 जनवरी 2026 की सायं छह बजे तक कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें :  25 वर्षीय आईएएस अंशुल भट्ट ने ग्राहक बनकर पकड़ा बिना पंजीकरण के चल रहा होटल और किया सील, प्रश्न-जनपद मुख्यालय में प्रशासन ऐसी ही स्थितियों में मौन क्यों...?

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम छह वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags

UKPSC-2026-Apply From Here, Uttarakhand Government Jobs 2026, UKPSC Recruitment Notification Details, Assistant Review Officer Vacancy Uttarakhand, Assistant Librarian Government Job India, Translator Typist Jobs Uttarakhand, Dehradun State Government Recruitment, UKPSC Online Application Process, Public Service Commission Chairman Appointment, Uttarakhand PSC Member Vacancy, Government Job Salary Structure India, Secure Government Jobs Uttarakhand, Career Opportunities In Uttarakhand Government, Administrative Appointments Uttarakhand, Education And Employment News India, People First Government Recruitment News, Uttarakhand Government Jobs 2026, UKPSC Recruitment Notification 2026,

Assistant Review Officer Vacancy Uttarakhand, Assistant Librarian Government Job, Translator Typist Jobs Uttarakhand, Dehradun Government Job News, UKPSC Online Application Process, Government Job Salary In Uttarakhand, Secure Government Jobs India, Career Opportunities In Uttarakhand Government, Latest UKPSC Vacancy Details, Education And Employment News Uttarakhand, Public Service Commission Jobs India, Government Exam Preparation Uttarakhand, People First Job News Uttarakhand,#UttarakhandJobs #UKPSCRecruitment2026 #DehradunNews #GovernmentJobsIndia #UttarakhandNews #HindiNews #PublicServiceCommission #EmploymentNews #CareerInGovernment

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed