कुमाऊं विवि की शोध छात्रा का लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2024 (Kumaon University Researcher selected from UPSC)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के गणित विभाग की शोध छात्रा सुधा राणा का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में राजपत्रित अधिकारी की श्रेणी में सहायक प्राध्यापक गणित में प्रथम श्रेणी के पद पर चयन हुआ है। सुधा डीएसबी परिसर के गणित विभाग की डॉ. अनिता कुमारी के निर्देशन में ‘फजी एनालिसिस में पीएचडी कर रही हैं।
सीएसआईआर नेट की परीक्षा भी पास की है (Kumaon University Researcher selected from UPSC)
खटीमा निवासी हरवंश राणा तथा माया देवी की पुत्री सुधा ने एचएनबी कॉलेज खटीमा से बीएससी तथा एमएससी उत्तीर्ण करने के बाद 2020 में सीएसआईआर नेट की परीक्षा पास की है।
उनकी सफलता पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपाक्षी जोशी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. रितेश साह व डॉ. युगल जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। (Kumaon University Researcher selected from UPSC)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon University Researcher selected from UPSC)