अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर चिकित्सालय पहुंची नाबालिग किशोरी निकली 2 माह की गर्भवती, आरोप नाबालिग किशोर पर

नवीन समाचार, टनकपुर, 13 मई 2024 (Minor Girl 2 months pregnant-blame on minor Boy)। उत्तराखंड के सीमांत चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में एक किशोरी के दुष्कर्म के कारण गर्भवती होने का मामला सामने आया है। किशोरी को दुष्कर्म से गर्भवती करने का आरोप एक परिचित नाबालिग पर ही लगा है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली और 9वीं कक्षा की छात्रा दुराचार के बाद गर्भवती हुई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुष्कर्म का आरोपित लोहाघाट क्षेत्र का रहने वाला है।
अल्ट्रासाउंड से हुआ गर्भवती होने का खुलासा (Minor Girl 2 months pregnant-blame on minor Boy)
बताया जा रहा है कि किशोरी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में परिजन उसे टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लेकर आये। यहां अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है। इसके बाद परेशान परिजनों और अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना टनकपुर पुलिस को दी। (Minor Girl 2 months pregnant-blame on minor Boy)
टनकपुर थाने के एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि किशोरी के अनुसार लोहाघाट के एक गांव का रहने वाला उसकी जान पहचान का लड़का उसके घर आया-जाया करता था। उसी लड़के ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया है। एसएसआई बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध टनकपुर थाने में पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। महिला दारोगा मंदाकिनी राणा पूरे मामले की जांच कर रही है। (Minor Girl 2 months pregnant-blame on minor Boy)
बताया जा रहा है कि किशोरी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है, लेकिन उसका परिवार कई सालों से टनकपुर में रहता है। फिलहाल टनकपुर पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही। (Minor Girl 2 months pregnant-blame on minor Boy)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor Girl 2 months pregnant-blame on minor Boy)