नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित
![नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित 1 Nilambit Suspended Navin Samachar](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/Nilambit-Suspended-Navin-Samachar.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अक्तूबर 2024 (Nainital Dugdh Sanghs Nirbhay Narayan Suspended)। नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह को वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राज्यपाल के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है।
तीस लाख से अधिक की शासकीय क्षति एवं वित्तीय अनियमितता का है आरोप
![नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित 2 (Nainital Dugdh Sanghs Nirbhay Narayan Suspended) बिग ब्रेकिंग लालकुआं: नैनीताल😯 दूध संघ के जीएम वित्तीय घोटाले की भेंट चढ़े ! ✓️कुमाऊं आयुक्त की जांच में पुष्टि@ ✍️अशोक गुलाटी editor-in-chief - Dev ...](https://i0.wp.com/www.devbhoomimaya.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240507_125818.jpg?resize=507%2C621&ssl=1)
आदेश के अनुसार, लालकुआं दुग्ध संघ से जुड़े मामलों में निर्भय नारायण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने दुग्ध संघ में की गई विभिन्न कार्यों की निविदाओं में उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 का उल्लंघन करते हुए लगभग ₹30,04,480 (लगभग तीस लाख चार हजार चार सौ अस्सी) की शासकीय क्षति एवं वित्तीय अनियमितताएं की हैं। इस संदर्भ में उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
निर्भय नारायण सिंह के निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें वित्तीय नियम के मूल नियम 53 के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन के बराबर दी जाएगी। यदि ऐसे अवकाश वेतन पर मंहगाई भत्ता देय है, तो उसे भी अनुमन्य किया जाएगा।
हालांकि, जिन अधिकारियों को निलंबन से पूर्व वेतन के साथ मंहगाई भत्ता नहीं मिला था, उन्हें जीवन निर्वाह के साथ कोई मंहगाई भत्ता नहीं मिलेगा। निलंबन के दिनांक पर प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी तभी देय होंगे, जब यह सुनिश्चित किया जाए कि उनका व्यय उसी मद में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त भत्ते अनुमन्य हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Dugdh Sanghs Nirbhay Narayan Suspended, Nainital News, Haldwani News, Government Action News, Officer Suspend, Nainital Dugdh Sangh, Nirbhay Narayan Singh, Nirbhay Narayan Singh Suspended, Assistant Director of Nainital Milk Union, Nirbhay Narayan Singh suspended with immediate effect on serious allegations of financial irregularities, financial irregularities, serious allegations, Aanchal,)