नैनीताल के होटल-रेस्टोरेंटों में मिली अनियमितताएं, विधिक कार्रवाई की संस्तुति
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2024 (Nainital-Irregularity Found in Hotel-Restaurants)। नगर के होटलों व रेस्टोरेंटों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी में भारी अनियमितताएं पकड़ी हैं। इस पर तीन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक करवाई की संस्तुति की गई है।
कालातीत मसालों का होता मिला प्रयोग, किचन में कीड़े घूमते हुए (Nainital-Irregularity Found in Hotel-Restaurants)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव बीनू गुलियानी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग, ड्रग विभाग व राजस्व के संयुक्त दल ने नगर के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में खाद्य पदार्थ व कालातीत दवाओं को बेचे जाने की रोकथाम के लिए संयुक्त जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मल्लीताल में एक प्रतिष्ठित होटल व एक रेस्टोरेंट में कालातीत मसालों का प्रयोग होता हुआ मिला, जबकि एक रेस्टोरेंट के किचन में कीड़े घूमते हुए पाए गए।
इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से तीनों के विरुद्ध विधिक करवाई की संस्तुति की गई है। साथ ही आटे के एक और मैदे के दो नमूने भी संग्रहीत किए गए हैं। इस दौरान औषधि विभाग की ओर से लाइसेंस से संबंधित शर्तों की जांच की गई। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, तहसील प्रशासन से राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश सैनी आदि शामिल रहे। (Nainital-Irregularity Found in Hotel-Restaurants)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Irregularity Found in Hotel-Restaurants, Nainital News, Administration Action, Action on Hotel-Restaurants, Hotel-Restaurants, Khadya Suraksha, Food Safety, Irregularities found in Nainital’s hotels and restaurants, legal action recommended,)