उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 1, 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय की 2 छात्राओं की सफलता सहित 3 समाचार एवं ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन पर फिर विचार एवं सफाई अभियान….

Nainital News Navin Samachar Logo

कुलपति प्रो. रावत ने फार्मेसी के छात्रों को औषधियों के अनुसंधान हेतु किया प्रेरित

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2025 (Nainital News 23 February 2025 Navin Samachar) कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत ने भीमताल स्थित जेसी बोस परिसर में फार्मेसी के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए ‘ड्रग डिस्कवरी’ विषय पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि औषधीय अनुसंधान के क्षेत्र में औषधियों की खोज अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे नई औषधियों का विकास किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. रावत स्वयं भी पार्किंसन की दवाई की खोज कर चुके हैं।

e32970859e7ab9cafb7f3e5c96e452ca 1657196621इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि औषधीय अनुसंधान एवं नवाचार से चिकित्सा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन संभव हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीन औषधीय यौगिकों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने तथा अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आधुनिक तकनीकें और नवीन विधियाँ औषधियों की खोज में अत्यंत आवश्यक हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुलपति से अपने शोध कार्यों एवं करियर से संबंधित प्रश्न भी पूछे। कुलपति ने उन्हें अनुसंधान के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी और विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु प्रयोगशालाओं को आधुनिक उपकरणों से युक्त कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अनुसंधान के लिए सर्वोत्तम सुविधाएँ मिल सकें।

भारतीय औषधि अनुसंधान की संभावनाएं

उन्होंने बताया कि विश्वभर में हो रहे औषधीय अनुसंधानों में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारतीय वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता औषधि निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, जिससे चिकित्सा जगत को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अनुसंधान के प्रति रुचि लें और औषधीय अनुसंधान को प्रोत्साहित करें।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग की शोध छात्रा सोनम ने नेट-जेआरएफ परीक्षा की उत्तीर्ण

(Nainital News 23 February 2025 Navin Samachar)नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के अर्थशास्त्र विभाग की शोध छात्रा सोनम कुटियाल ने नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का मान बढ़ाया है। वह वर्तमान में प्रोफेसर रजनीश पांडे के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही हैं। उनकी इस सफलता पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. जितेंद्र कुमार लोहनी, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. ऋचा, डॉ. दलीप, नवीन, डॉ. प्रीति, डॉ. अमित, डॉ. रमेश एवं अन्य शोधार्थियों आदि ने भी सोनम को इस उपलब्धि पर बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

वाणिज्य विभाग की छात्रा अमनदीप कौर ने उत्तीर्ण की नेट-जेआरएफ की परीक्षा

cc675569d8b39958d4548681c9d93e85 492924983नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के वाणिज्य विभाग की छात्रा अमनदीप कौर ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है।

उनकी इस सफलता पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार डॉ.ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज, पंकज भट्ट, चंदन जलाल, हिमांशु बिष्ट, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार के साथ ही कूटा एवं यूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

41 वर्ष पुराने ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन को फिर शुरू करने पर विचार 

नैनीताल। 41 वर्ष पूर्व हुए ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन की एक बार फिर आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस हेतु ‘नैनीताल समाचार’ के नैनीताल मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंदोलन के ऐतिहासिक संदर्भ और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा हुई।

02ea2ae2a237c042285e093e6972eaa9 1590128824
41 वर्ष पूर्व हुए ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन               फाेटाे फाइल

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजीव लोचन साह ने कहा कि वर्तमान में रोजगार के अभाव में युवा अवसाद का शिकार हो रहे हैं, और नशे की गिरफ्त में केमिकल नशा, इंजेक्शन, स्मैक आदि की गिरफ्त में आ रहे हैं, जो कि 41 वर्ष पूर्व इस आंदोलन के मुख्य कारण शराब की तुलना में अधिक घातक साबित हो रहा है। खासतौर पर विद्यार्थी इस प्रवृत्ति से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उनके जीवन और भविष्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

वक्ताओं ने सुझाव दिया कि समाज को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इसके तहत नशे के अड्डों को चिह्नित कर वहां नशे की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए सामाजिक दबाव बनाया जाए। साथ ही, नशे की चपेट में आ चुके युवाओं के अभिभावकों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जाए ताकि वे अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। बैठक अजय, जय जोशी, पंकज भट्ट, मनमोहन चिलवाल, ज्योति दुर्गापाल, हरीश पाठक, घना पांडे, राधा देवी, विमला पांडे, मंजू पांडे, माया चिलवाल, चंपा उपाध्याय, कविता उपाध्याय, कंचन जोशी, दिनेश उपाध्याय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी सबसे अधिक नशे के शिकार हो रहे हैं। इसलिए, विद्यालयों में जाकर नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी और अन्य माध्यमों से छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए। इसके साथ ही, युवाओं को नशे से दूर रखने और रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर व्यापक कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

बैठक में पीसी तिवारी ने अल्मोड़ा और हल्द्वानी में हुई बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि नशे और रोजगार के सवाल पर व्यापक कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह केवल नशे के खिलाफ लड़ाई नहीं है, बल्कि युवाओं को रोजगार दिलाने और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करने का प्रयास भी है। 

सत्य नारायण मंदिर स्रोत के पास ग्रीन आर्मी ने चलाया सफाई अभियान, शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग (Nainital News 23 February 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने और धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से एस-3 ग्रीन आर्मी ने सत्य नारायण मंदिर के निकट जलस्रोत के पास विक्की आर्य के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया और भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, चिप्स के पैकेट और मोमो के रैपर एकत्र किए। टीम ने बताया कि मंदिर मार्ग होने के बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने इस स्थान को शराब पीने का अड्डा बना दिया है, जिससे आसपास के श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हैं। (Nainital News 23 February 2025 Navin Samachar, Nainital News, Educational News, Nainital News Today, 23 February 2025, Navin Samachar)

542c986096d25422679a465029174d83 752992089टीम के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में छापा मारकर शराबियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस पवित्र स्थल पर गंदगी और नशाखोरी को रोका जा सके। साथ ही शहरवासियों से अपील की गयी है कि वे अपने कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें और यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करता दिखाई दे, तो उसे रोकें। अभियान में गोविंद प्रसाद, जय जोशी, राजेंद्र प्रसाद, शूरवीर चौहान, तनुज आर्य, ललित, विक्की आर्य व प्रियांशु प्रसाद शामिल रहे। (Nainital News 23 February 2025 Navin Samachar, Nainital News, Educational News, Nainital News Today, 23 February 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News 23 February 2025 Navin Samachar, Nainital News, Educational News, Nainital News Today, 23 February 2025, Navin Samachar, Kumaon University, NET-JRF Exam Qualified, 3 news including the success of 2 girl students of Kumaon University and rethinking on the ‘No Drugs, Give Employment’ movement and cleanliness campaign, Nasha Nahin-Rojgar do, No Drugs, Cleanliness Campaign,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page