कांग्रेस प्रत्याशी के बयान ‘झूठ का पुलिंदा’, मॉल रोड पर ई-रिक्शों का किराया होगा दोगुना ! सैनिक स्कूल को मिली एंबुलेंस, कुमाऊं विवि ने घोषित किए परिणाम
कांग्रेस प्रत्याशी के सांसद निधि संबंधी बयान को सांसद प्रतिनिधि ने बताया ‘झूठ का पुलिंदा’ (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2024 (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)। केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी पर सांसद निधि न खर्च किए जाने को लेकर दिये बयान को अनर्गल एवं झूठी बयानबाजी करार दिया है, और इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने दावा किया कि सांसद भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए शत-प्रतिशत सांसद निधि खर्च कर चुके हैं।
बताया कि सांसद ने नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को शत-प्रतिशत सांसद निधि खर्च की स्वीकृति पूर्व में ही दे दी गई थी। लिहाजा इस प्रकार की बयानबाजी पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है। कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है लिहाजा इस प्रकार का झूठ प्रसारित कर रहे हैं। लेकिन जनता कांग्रेस के इरादों को समझती है। नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2024।
मॉल रोड पर ई-रिक्शों का किराया दोगुना करने का होगा विरोध (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नगर की जनहित संस्था ने बीएम साह ओपन थिएटर में शौचालय के निर्माण में देरी तथा मॉल रोड पर संचालित ई-रिक्शा का 10 रुपयों से बढ़ाकर 20 रुपया प्रति सवारी यानी दोगुना किए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई संस्था की बैठक में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की अव्यस्थाओं पर भी चर्चा हुई।
बैठक में यह भी तय हुआ कि संस्था आगामी 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर प्रसाद वितरण करेगी तथा अप्रैल माह में विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। बैठक में इलाहाबाद बैंक से नैनीताल क्लब चौराहा तक ‘वन वे’ यातायात व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के लिए डीआईजी से मिलने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में संस्था के संरक्षक जगमोहन बिष्ट, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, वकीलुद्दीन, भुवन कुमार, अमित रस्तोगी, रीता बिष्ट, दिव्या साह, सिद्धार्थ बिष्ट, प्रमोद सहदेव, चंद्रा पंत, भोला नाथ तिवारी, विजय साह, महिपाल, राशिक कुमार, गौरव, अरुणा शर्मा, राज शर्मा व यशपाल सिंह उपस्थित रहे।
एसबीआई ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को भेंट की आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को एक एम्बुलेंस भेंट की। एसबीआई के महाप्रबंधक दीपेश राज ने आज विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कप्तान वीएस डंगवाल को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी और विश्वास जताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस एम्बुलेंस के आने से छात्रों को आपातकालीन उपचार की बेहतरीन सुविधाएँ प्राप्त होंगी। (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एसबीआई के प्रति इस भेंट के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में एसबीआई के उपमहाप्रबंधककृष्ण कान्त बिश्नोई, सहायक महाप्रबंधक संजय कुमार, भवाली के शाखा प्रबंधक योगेंद्र पपोला आदि उपस्थित रहे। (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीएससी फूड टेक्नोलॉजी और बीबीए-एलएलबी के तीसरे व पांचवे, बीएससी आईटी के पांचवे, 2 वर्षीय एमबीए के पहले और एमबीए-इंटीग्रेटेड व बीएससी-कृषि के सातवें, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी के तीसरे, एमबीए-स्पेशलाइजेशन के पहले तथा इंटीग्रेटेड बीएमएस एमबीए के छठे सेमेस्टर की मुख्य व व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 4 April 2024 Navin Samachar)