राजनीतिक समाचार👉🚁मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर, क्षेत्रीय विकास की अपेक्षाएँ आईं सामने; उधर 14 दिसंबर की दिल्ली महारैली हेतु नैनीताल कांग्रेस की तैयारियाँ तेज

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 दिसंबर 2025 (Nainital Political News-CM Dhami visit Nainital)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ क्षेत्रीय अपेक्षाएँ भी प्रमुखता से सामने आई हैं। मुख्यमंत्री दोपहर को राइंका सुंदरखाल मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरकर मुक्तेश्वर क्षेत्र के लेटीबूंगा स्थित हिमगिरि स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इसके पश्चात वे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होंगे। दूसरी ओर, क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने इस अवसर पर स्थानीय समस्याओं और उनसे जुड़े लम्बित मामलों के त्वरित समाधान की उम्मीद जताई है। इसी बीच नैनीताल नगर कांग्रेस कमेटी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित “वोट चोर–गद्दी छोड़” महारैली हेतु व्यापक तैयारियाँ कर रही है।
प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के अनुसार, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूर्वाह्न 11.20 बजे देहरादून से प्रस्थान के बाद अपराह्न 12.10 बजे सुंदरखाल में आगमन से शुरू होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों के आवागमन, सुरक्षा प्रबंध और स्थल व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली है। संबंधित विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।
क्षेत्र में विकास कार्यों की उम्मीदें और राजनीतिक गतिविधियाँ
क्षेत्रीय अपेक्षाओं को लेकर नागरिकों की आवाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाजसेवी प्रेम सिंह कुल्याल ने मुख्यमंत्री के आगमन को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कई स्थानीय मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया है। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना, भीमताल औद्योगिक घाटी को पुनर्जीवित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, जिला विकास प्राधिकरण की प्रक्रियाओं में अनावश्यक बाधाओं को समाप्त करना तथा जंगलिया गांव इंटर कॉलेज में विज्ञान वर्ग की कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था शामिल हैं।
उन्होंने बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग को स्थायीकरण हेतु पक्का किए जाने की आवश्यकता भी दोहराई। उनका कहना है कि इन विषयों पर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा कई बार प्रस्ताव भेजे गए, किंतु मामले वर्षों से शासन और शिक्षा विभाग में लंबित हैं। स्थानीय नागरिकों को आशा है कि मुख्यमंत्री इस दौरे में इन समस्याओं के समाधान हेतु ठोस दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
कांग्रेस की महारैली को लेकर तैयारियाँ
नैनीताल नगर कांग्रेस कमेटी ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में निर्धारित “वोट चोर–गद्दी छोड़” महारैली के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने बताया कि यह रैली लोकतांत्रिक संस्थाओं एवं संविधान पर कथित दबाव और हस्तक्षेप के विरोध के रूप में आयोजित की जा रही है। नैनीताल नगर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर खां, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, छात्र नेताओं, युवा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लेकर तैयारी की समीक्षा की।
समाचार से जुड़े अपने विचार Comment Box में अवश्य लिखें।
नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों🗞️के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital Political News-CM Dhami visit Nainital) :
Nainital Political News-CM Dhami visit Nainital, Uttarakhand CM Dhami Nainital Visit, Nainital Local Development Demands, Mukteshwar Event Update, GhodaKhal School Function, Nainital Congress Rally Preparations, Uttarakhand Political Activities, Regional Development Expectations, Nainital Administration Update, Uttarakhand Governance News, Latest Nainital Political Update,
#UttarakhandNews #NainitalNews #CMDhami #DevelopmentIssues #Mukteshwar #GhodaKhal #CongressRally #PoliticalUpdate #HindiNews #BreakingNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
