गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट, स्थापित हुआ समता पार्क, एलुमनी मीट, पोर्टल पुनः खोला, तिथि बढ़ी, पौधरोपण, समस्या के समाधान की मांग व ट्रेडर्स कप हॉकी
19वां ‘गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’ शुरू, पहले दिन 6 महिलाओं व 8 बच्चों सहित 55 गोल्फरों ने दिखाया दम (Nainital Samachar 7 June 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून, 2024 (Nainital Samachar 7 June 2024 Navin Samachar)। नैनीताल राजभवन के गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित 19वां ‘गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’ शुक्रवार को शुरू हो गया। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने टी-ऑफ कर टूर्नामेंट का ऑपचारिक शुभारम्भ किया। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश भर के 121 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले 6 महिलाओं, 4 सुपर वेटरन यानी 75 से अधिक उम्र, के एवं 8 जूनियर गोल्फरों सहित कुल 55 गोल्फर 18 होल के लिये खेले। राज्यपाल ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए इन गोल्फरों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य अपने आप में अलग है देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता यहां के पर्यटन स्थलों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश एवं विदेश से यहां गोल्फर आएं और यहां खेलने के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लें।
राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट में 7 वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष से ऊपर तक के सुपर वेटरन और 11 महिला गोल्फर भी खेल रहे हैं जिससे टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यहां से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, कुमाऊँ आयुक्त मंडल के आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, अपर सचिव स्वाति भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, परिसहाय अमित श्रीवास्तव व मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कैप्टन सेवानिवृत्त कर्नल विवेक भट्ट सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, टूर्नामेंट के प्रायोजक, सह प्रायोजक संस्थानों के प्रतिनिधि और गोल्फर उपस्थित रहे।
छावनी परिषद नैनीताल में स्थापित हुआ समता पार्क
नैनीताल। शुक्रवार को सरोवरनगरी नैनीताल के छावनी क्षेत्र कैलाखान में समता बाग का उद्घाटन छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर 205 साटा यूनिट के सीओ कर्नल अधिकारी मुख्य अतिथि थे। अतिथियों ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज व नैनीताल छावनी के ध्वज को फहराया। साथ ही साथ पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।
उल्लेखनीय है कि 8 सितम्बर 2023 को नैनीताल छावनी को देश की सर्वप्रथम संविधान साक्षर छावनी बनने की उपलब्धि प्राप्त हुई। बताया गया कि बाबासाहेब के ‘संविधान का उपयोग सामाजिक सुधार के लिये एक उपकरण के रूप में किये जाने’ के विचारों को आत्मसात करने की उपलब्धि के रूप इस बाग की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर कर्नल पाटिल, बहादुर रौतेला व शिवशंकर मजूमदार आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के रचनात्मक कार्यों में सहयोग बढ़ाएंगे पूर्व विद्यार्थी
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शुक्रवार को एलुमनी मीट यानी पूर्व छात्रों की बैठक आयोजित हुई। कार्यकारी कुलपति प्रो. संतोष कुमार की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के पूर्व सचिव आईएएस अधिकारी हेम पांडे की उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में एलुमनी सेल को मजबूत किये जाने एवं पूर्व छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में रचनात्मक सहयोग देने पर बल दिया गया।
इसके अलावा छोटे-छोटे रोजगार के अवसर तैयार करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये नेचर कैंप लगाने का सुझाव दिया गया। श्री पांडे ने कहा की पहाड़ के उत्पादों को बढ़ावा देना जरूरी है क्योंकि विश्व व्यापार में हम 3 प्रतिशत और आयुर्वेद में केवल 2.5 प्रतिशत के स्तर पर रही है। प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि पूर्व छात्र विश्वविद्यालय के मजबूत स्तंभ होते हैं। कार्यक्रम का संचालन सेल के महासचिव प्रो. ललित तिवारी ने किया।
इस अवसर पर आईएफएस अधिकार ललित बेलवाल, कविता गंगोला, मोनार्ड कंपनी के चेयरमैन व एलुमिनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश पंत, हिम्मत मेवाड़ी डॉ. पीसी पाठक, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. मनीषा सांगुड़ी, छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट व डॉ. सुषमा टम्टा ने भी विचार रखे।
कुमाऊं विवि ने पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल पुनः खोला
नैनीताल। कुमाऊं विवि से संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों के विद्यार्थियों की पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने के लिये पोर्टल पुनः 6 से 9 जून तक खोला जा रहा है। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा के आवेदन पत्र भर लेने को कहा है।
कुमाऊं विवि ने प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 14 जून तक बढ़ाई
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को आगामी 14 जून तक विस्तारित किया गया है। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तराखंड शासन के समर्थ पोर्टल के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करके पंजीकरण कर सकते हैं। पहले यह तिथि 31 मई को बीत गयी थी।
भारत विकास परिषद में किया गया पौधरोपण
नैनीताल। भारत विकास परिषद नैनीताल के द्वारा शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डीसी खेतवाल, महिला संयोजक मीनू बुधलाकोटी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, गीता पांडे, अमिता साह, भगवती बिष्ट, कविता गंगोला, ज्योति ढोंढियाल व स्वाति वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
गैस वितरण की समस्या के समाधान की मांग
नैनीताल। नगर में गैस वितरण की समस्या को लेकर नगर के अधिवक्ता नितिन कार्की ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के मार्केर्टिंग डिवीजन के कनिष्ठ विक्रय अधिकारी को ज्ञापन सोंपा और गैस वितरण में आ रही समस्या को रेखांकित करते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की।
अखिल भारतीय ट्रेडर्स कप हॉकी टूर्नामेंट 8 से
नैनीताल। नगर में आजादी के बाद से आयोजित हो रहा अखिल भारतीय ‘ऑल इंडिया ट्रेडर्स कप हॉकी टूर्नामेंट’ शुक्रवार से शुरू हो रहा है। डीएसए यानी नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के महासचिव आलोक चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शनिवार 8 जून को फ्लैट्स खेल मैदान में शाम 4.45 बजे से प्रारंभ होगा। (Nainital Samachar 7 June 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 7 June 2024 Navin Samachar, Nainital News, Governors Cup Golf Tournament, Samta Park, Alumni Meet, Portal reopened, Date extended, Plantation, Demand for solution of problem, Traders Cup Hockey, Problem)