दंगाइयों की तरह होगी अब वनों में आग लगाने वालों पर कार्रवाई, लगेगी गैंगस्टर, उनसे नुकसान की वसूली भी होगी…
नवीन समाचार, देहरादून, 6 मई 2024 (Now Gangster action for Forest fire as Rioters)। उत्तराखंड के जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं का मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गया है। राज्य में 5 लोगों की मौत वनाग्नि की वजह से हो गयी है। ऐसे में प्रदेश सरकार अब राज्य के जंगलों में आग लगाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई सहित आग बुझाने के लिये बड़े कदम उठाने जा रही है। सोमवार को इस संबंध में प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि अब जंगल में बार-बार आग लगाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। साथ ही वन संपदा को हुए नुकसान की भरपाई भी आग लगाने वालों से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पौड़ी और अल्मोड़ा में आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ की टीम उतारी गई है। आग बुझाने के लिए पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के जवान भी तैनात किए जाएंगे। साथ ही युवक और महिला मंगल दलों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ‘क्लाउड सीडिंग’ यानी कृत्रिम वर्षा कराने से लेकर आईआईटी रुड़की से बातचीत की जा रही है। दूसरी ओर आग से बचे गांवों को पुरुस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है।
जंगल में आग पर अब तक हुए 351 से ज्यादा मुकदमे (Now Gangster action for Forest fire as Rioters)
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 351 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये गये हैं। इनमें 61 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 290 मामले अज्ञात के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। वनाग्नि की घटनाओं में राज्य में 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। (Now Gangster action for Forest fire as Rioters)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Now Gangster action for Forest fire as Rioters)