कैंची धाम के जाम की वजह से कच्चे मार्ग का प्रयोग करने को मजबूर हुए क्षेत्रीय लोग
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून, 2024 (Optional-Unpaved Road using dueto Jam in Kainchi)। कैंची धाम में निरंतर बढ़ते श्रद्धालुओं के दबाव और इस कारण यहां लग रहे लगातार जाम की वजह से नियमित रूप से कैंची धाम से गुजरकर जिला मुख्यालय या आसपास के क्षेत्रों में आने-आने वाले क्षेत्रीय लोग अत्याधिक परेशान हैं। उन्हें कैंची से गुजरने में घंटों का समय लग रहा है। सरकार बाइपास के निर्माण का लंबे समय से दावा कर रही है, लेकिन बाइपास के लिये धरातल पर अपेक्षित कवायद भी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में क्षेत्रीय लोग क्षेत्रीय के ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे एवं बेहद खतरनाक वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने को मजबूर हो रहे हैं। देखें वीडिओ :
भवाली सैनिटोरियम से दूनीखाल-पाडली होते हुए बन रहे कच्चे मार्ग से रातीघाट पहुंच रहे (Optional-Unpaved Road using dueto Jam in Kainchi)
बताया गया है कि क्षेत्रीय लोग कैंची धाम के जाम से बचने के लिये भवाली सैनिटोरियम से दूनीखाल-पाडली होते हुए बन रहे कच्चे मार्ग से रातीघाट पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि इस मार्ग का आधा यानी करीब 8 किलोमीटर का हिस्सा तो बरसों पूर्व डामरीकरण होने के बावजूद जर्जर है, वहीं इसके आगे पूर्व के पैदल मार्ग को चौड़ा कर सड़क के रूप में जेसीबी से बदले जा रहे करीब 7 किमी लंबे कच्चे मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं।
इस मार्ग का स्वयं प्रयोग कर चुके लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि यह मार्ग अभी बन ही रहा है और कच्चा है। सैनिटोरियम से आते हुए इस मार्ग पर ढलान है, लेकिन इससे रातीघाट से वापस सैनिटोरियम आने में अत्यधिक चढ़ाई है। आगे भविष्य में सैनिटोरियम से पाडली तक उतरने के लिये बाइपास प्रस्तावित है। वहीं कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने भी माना कि अभी बाइपास के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा वन भूमि हस्तांतरण की है, लिहाजा इसके निर्माण में कई वर्ष लग सकते हैं। (Optional-Unpaved Road using dueto Jam in Kainchi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Optional-Unpaved Road using dueto Jam in Kainchi, Kainchi Dham, Kainchi, Due to Jam, Optional Road, Unpaved Road, Doonikhal, Padli, Ratighat, Road)