स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भारी पड़ रही सड़कों की बुरी स्थिति, गई एक नवजात की जान

नवीन समाचार, विकासनगर, 28 जुलाई 2024 (Poor condition of roads is taking a toll)। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जगजाहिर है। इस पर इन दिनों सड़कों की बुरी स्थिति कोढ़ में खाज का काम कर रही है। इस कारण एक बच्चे की जान चली गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया से एक दिन के नवजात को उपचार के लिए उच्च केंद्र के लिए संदर्भित किया गया था। परिजन नवजात को लेकर विकासनगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड में मलबा आने से वाहन फंस गया। परिजन दो घंटे तक मोटर मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। इस बीच नवजात ने दम तोड़ दिया।
मौत से गहरे दुख की स्थिति में परिजन (Poor condition of roads is taking a toll )
अपने एक दिन के बच्चे को खोने से परिजन गहरे दु:ख की स्थिति में हैं। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृत नवजात के पिता ने चिकित्सालय में हंगामा भी किया। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकराता ब्लॉक के रिखाड़ गांव निवासी अंकित की पत्नी आशा देवी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में शुक्रवार सुबह प्रसव हुआ था। रात को नवजात को अचानक बुखार चढ़ गया। अंकित ने नर्स को इसकी जानकारी दी। नर्स ने उच्च केंद्र में दिखाने के लिए कहा। शनिवार सुबह 7 बजे अंकित किसी कार चालक से मदद मांगकर विकासनगर की ओर निकला। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड में मलबा आ रखा था, जिससे वाहन बीच रास्ते में फंस गया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
(Poor condition of roads is taking a toll ,Healthcare Deficiency, Poor Road Conditions, Newborn Death, Uttarakhand Health Services, Mountainous Regions, Saahiya Community Health Center, Referral to Higher Center, Kalsi-Chakrata Motor Road, Landslide, Vehicle Stuck, Vikasnagar, Parental Grief, Hospital Negligence, Hospital Uproar, Ankit, Asha Devi, Rikhad Village, Infant Mortality, Road Infrastructure, Uttarakhand News, July 28 2024)