December 15, 2025

अपडेट : सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पत्नी की मौत के बाद भी बढ़ाना चाहते थे ‘वंश’, एमबीबीएस छात्र से शादी कर महिला ने कर दी हत्या, फिर महाकुम्भ में लगाई ‘पश्चाताप’ की डुबकी

(Murder of Lovers Husband with History-Sheeter)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की हत्या करने वाले दंपति गिरफ्तार

नवीन समाचार, देहरादून, 1 मार्च 2025 (Retired Principal Murdered for Illicit Relations) राजधानी के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में 70 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्यामलाल की हत्या के मामले में फरार चल रहे दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्याम लाल का शव 20 फरवरी को सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था। पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपित महिला व उसके एमबीबीएस विद्यार्थी पति पर 25-25 हजार की धनराशि का इनाम घोषित किया था। दोनों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है।

नए अनावरण : वंश बढ़ाने को बेटा चाहते थे श्याम लाल 

बताया गया है कि पत्नी की मौत के बाद दो बेटियों के पिता श्याम लाल को चिंता यह थी कि उनके बाद वंश आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसी कारण वह पहले से 1 बेटी की माँ गीता के संपर्क में आए और उससे संबंध बनाकर एक बेटा पैदा करना चाह रहे थे। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपित महिला गीता व बुजुर्ग श्याम लाल के बीच पिछले 12 वर्षों से अवैध संबंध थे। श्यामलाल गुरुजी इस काम के लिए गीता को 20 लाख रुपये तक देने का ऑफर कर चुके थे, और 10 लाख से अधिक दे भी चुके थे। श्यामलाल गीता को हर माह 50 हजार से एक लाख रुपये खर्चा भी दे रहे थे।

हत्या का कारण

(Retired Principal Murdered for Illicit Relations) इसी दौरान सात माह पूर्व गीत की मुलाकात हिमांशु चौधरी से हुई, जो एमबीबीएस कर रहा था। वह दोनों करीब आ गए और शादी कर ली। इसके बाद श्याम लाल से गीता का मिलना-जुलना कम हो गया। जिससे श्यामलाल परेशान थे। वह अकसर गीता पर मिलने का दबाव डाल रहे थे। साथ ही श्याम लाल से 20 लाख रुपये का ऑफर मिलने के बाद ही गीता और हिमांशु को लगा कि श्याम लाल के पास काफी रुपया है। गीता एकमुश्त रकम ऐंठकर श्याम लाल से पीछा छुड़ाने की फिराक में थी। 

इसके लिए गीता व उसके पति हिमांशु चौधरी ने अलग से किराए पर कमरा लिया था। जब श्याम लाल को इस योजना की जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया, जिसके चलते गीता व हिमांशु ने उसकी हत्या कर दी।

शव के टुकड़े कर नहर में फेंका

Screenshot 2025 03 01 13 14 22 02 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44
मृतक, हत्यारोपित पट्टी-पत्नी (फाइल फोटो) और गिरफ्त में

हत्या के बाद गीता व उसके पति हिमांशु चौधरी ने श्यामलाल के शव के टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के बैग में भरकर नहर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे। इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से एक गीता का भाई व दूसरा उसका साथी है। इन दोनों ने ही शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी।

पश्चाताप के लिए संगम में लगाई डुबकी

बुजुर्ग श्यामलाल की हत्या के बाद जब रुपये भी नहीं मिले तो गीता और हिमांशु को अपने अपराध का बोध हुआ। गीता ने बताया कि इसी कारण वह अपने पाप का पश्चाताप करने के लिए प्रयागराज गए और महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। एक रात वहां रुकने के बाद वह दोबारा दिल्ली पहुंचे और जहां से वह कुरुक्षेत्र होते हुए अमृतसर पहुंच गए। रुपये न होने के चलते 200 रुपये में किराए का कमरा लेकर रहने लगे।

गीता ने कुबूला अपराध

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद गीता ने बताया कि उसके और श्यामलाल के बीच 12 वर्षों से संबंध थे, जिसके चलते वह पिछले तीन वर्षों से अपनी बेटी के साथ पहले पति से अलग रह रही थी। मई 2024 में उसने हिमांशु से मंदिर में विवाह किया था। हिमांशु मूल रूप से रुड़की का रहने वाला है और देहरादून में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। लगातार ड्रॉपआउट होने के कारण उसकी पढ़ाई में काफी धन खर्च हो चुका था, जिससे आर्थिक तंगी हो गई थी। इसी को दूर करने के लिए दंपति ने श्यामलाल से धन ऐंठने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें :  👉📰 नैनीताल : रात्रि में खड़ी कार के तीन टायर चोरी, 2 वर्ष से फरार होटल का प्रबंधक और 3 वर्ष से फरार एक अन्य वांछित गिरफ्तार...

गीता पांच महीने की गर्भवती-अब तक 10 लाख रुपये से अधिक ले चुकी थी

गीता वर्तमान में करीब पांच माह की गर्भवती है। उसके गर्भ में पल रही संतान हिमांशु की है या श्यामलाल की, इस संबंध में पुलिस चिकित्सीय जांच कराने की तैयारी कर रही। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गीता अब तक श्यामलाल से 10 लाख रुपये से अधिक धनराशि ले चुकी थी। मृतक के नाम पर दून में करोड़ों की जमीन भी है।

अश्लील वीडियो बनाने के लिए लिया किराए पर कमरा

योजना के अनुसार गीता व हिमांशु ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की रणनीति बनाई थी, ताकि उससे मोटी धनराशि ऐंठी जा सके। इसके लिए उन्होंने अलग से किराए पर कमरा लिया था। लेकिन जब श्यामलाल को इस षड्यंत्र की भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया, जिससे गीता व हिमांशु ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच करते हुए कई अहम सुराग जुटाए, जिससे गीता व हिमांशु का अमृतसर में छिपे होने का पता चला। इसके बाद पुलिस टीम ने पंजाब जाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध हत्या व शव ठिकाने लगाने के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया है।

न्यायिक प्रक्रिया (Retired Principal Murdered for Illicit Relations)

दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस अपराध में कोई और व्यक्ति भी संलिप्त तो नहीं था। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के ब्लैकमेलिंग या धमकी से संबंधित मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस प्रकार के अपराधों को रोका जा सके। (Retired Principal Murdered for Illicit Relations)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Retired Principal Murdered for Illicit Relations, Dehradun News, Principal’s Murder, Murder for Illicit Relations, Avaidh Sambandhon ke liye Hatya, Avaidh Sambandh, Retired principal’s Murder, Murder due to illicit relations, wife strangled Lover, MBBS student husband chopped the body into pieces and disposed of it, chopped the body, Dehradun, Crime, Retired Principal Murder, Police Investigation, Arrest, Murder Case, Blackmail, MBBS Student, Illegal Relationship, Crime News, Uttarakhand, Saharanpur, Patel Nagar, Criminal Conspiracy, Judiciary, Police Action, SHYAMLAL MURDER CASE DEHRADUN,)

 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :