December 15, 2025

घर में महिला चला रही थी कोठा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 युवतियां व 2 युवक, 5 बेबस लड़कियां करायी गयीं मुक्त

0
(Sex Racket Busted in Dehradun Guest House-6 Arre (Dehradun-Prostitution was going on in guesthouse)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 21 जुलाई 2024 (Rudrapur-Woman Caught running Brothel in House)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय के एक घर में चल रहे देह व्यापार का अनावरण हुआ है। एएचटीयू यानी एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम ने एक घर में छापामार कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त महिला संचालक को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच महिलाओं को उनके कब्जे से मुक्त करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

आपत्तिजनक स्थिति में दिखे तीन युवतियां व दो युवक

(Rudrapur-Woman Caught running Brothel in House)पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएचटीयू प्रभारी जीतो कंबोज को सूचना मिली कि थाना ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस और एएचटीयू यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपित मकान में छापा मारा। वहां एक महिला देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही थी, और तीन युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में दिखे। इसके अलावा दो महिलाएं बाहर बैठी थीं।

बेबस बेबस लड़कियों को फंसाकर लाया जाता था (Rudrapur-Woman Caught running Brothel in House)

पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई महिला संचालक बेबस लड़कियों को रुपयों का प्रलोभन लेकर देह व्यापार कराती है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं। पकड़े गये लोगों के कब्जे से 6500 रुपये की नकद राशि भी बरामद की। पुलिस ने देह व्यापार संचालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 143 एवं अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया, जबकि दो युवकों पर कार्रवाई की। (Rudrapur-Woman Caught running Brothel in House)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rudrapur-Woman Caught running Brothel in House, Rudrapur, Sex Racket, Kotha, Woman Caught, Brothel running in House, 3 girls and 2 boys found in objectionable condition, Objectionable Condition, Helpless girls were freed, Rescued,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :