December 14, 2025

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सैनिक कल्याण अधिकारी ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

(Confidential Vigilance Investigation Necessary
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, बागेश्वर, 24 मई 2025 (Sainik Welfare Officer Caught Red Handed Bribe)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सुबोध शुक्ला को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शुक्ला उपनल के माध्यम से कार्यरत एक पूर्व सैनिक से सेवा विस्तार के लिए रुपए मांग रहे थे। शिकायत सही पाए जाने पर हल्द्वानी स्थित विजिलेंस कार्यालय की टीम ने तत्काल ट्रैप ऑपरेशन चलाकर यह कार्रवाई की। देखें संबंधित वीडिओ-यह होता है रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकड़ना और इसे ही कहते हैं उन की जेल जाने से पहले ‘मेहंदी’ की रस्म : 

इस कारण हुई गिरफ़्तारी

District Sainik Welfare Officer Arrested Red Handed While Taking A Bribe Of  Rs 50 Thousand In Bageshwar - Amar Ujala Hindi News Live - Bageshwar  News:विजिलेंस की कार्रवाई, 50 हजार रुपये कीशिकायतकर्ता पूर्व सैनिक ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि उनका अनुबंध 11 महीने का है और सेवा विस्तार के लिए अधिकारी द्वारा ₹50,000 की मांग की जा रही है। इस पर सीओ विजिलेंस अनिल सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार किया गया। आरोपित मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मूल निवासी हैं और बागेश्वर सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में ही रहते थे।

यह भी पढ़ें :  👉📜हाईकोर्ट का सख्त रुख: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को अब परिजनों की संपत्ति का भी विस्तृत ब्योरा देना होगा, दो सप्ताह में नियम स्पष्ट करने के निर्देश

सतर्कता निदेशक वी मुरुगेशन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर गोपनीय शिकायत कर सकते हैं।

तीन वर्षों में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत 150 से अधिक गिरफ्तारियाँ (Sainik Welfare Officer Caught Red Handed Bribe)

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बीते तीन वर्षों में राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत 150 से अधिक गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं। सरकार की ‘ज़ीरो टोलरेंस’ यानी ‘शून्य सहनशीलता’ नीति का परिणाम है कि शासन-प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना बढ़ी है। मुख्यमंत्री धामी कई अवसरों पर स्पष्ट कर चुके हैं कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस कार्रवाई से न केवल भ्रष्ट तंत्र में खलबली मची है, बल्कि आमजन में विश्वास भी मजबूत हुआ है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता को अब यह भरोसा है कि यदि कोई अधिकारी उनसे अनुचित मांग करता है, तो उसकी जानकारी देने पर त्वरित कार्रवाई होगी। (Sainik Welfare Officer Caught Red Handed Bribe)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Sainik Welfare Officer Caught Red Handed Bribe, Bageshwar News, Corruption, Vigilence Action, Officer Arrested Red Handed, Rishwat, Taking Bribe, Uttarakhand News, Corruption Free Uttarakhand, Vigilance Raid, Bageshwar Bribery Case, CM Pushkar Singh Dhami, District Sainik Kalyan Officer, Bribery Arrest, Anti Corruption Action, Vigilance Uttarakhand, Retired Colonel Arrest, Service Extension Bribe, Zero Tolerance Policy, Uttarakhand Government News, Military Welfare Department, Sainik Kalyan Officer Bribery, Breaking News Uttarakhand, Latest Bageshwar News, Pushkar Dhami Government Action, Vigilance Trap Uttarakhand, Fight Against Corruption, Dhami government’s big action against corruption in Uttarakhand, Sainik Welfare Officer caught red handed taking bribe of ₹ 50,000,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :