‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

सौरभ जोशी, एल्विश यादव, भारती सिंह आदि कई यूट्यूबर 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फंसे…

Saurabh Joshi Youtuber

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 अक्टूबर 2024 (Saurabh Joshi-Elvish Yadav-Bharti Singh Trapped) हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी सहित अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, दिलराज सिंह व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आदि कई यूट्यूबर देशभर के 30,000 से अधिक लोगों से की गई 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। पुलिस कि स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने इन्हें  जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। इन सभी यूट्यूबरों और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने आरोपित एप में निवेश के लिए विज्ञापन करवाया गया था।

(Saurabh Joshi-Elvish Yadav-Bharti Singh Trapped) Hibox Scam - Sourav Joshi, Fukra Insaan, Mr indian Hacker, Bindaas Kavya &  Elvish Yadav Hibox Update - YouTubeपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईबॉक्स एप के माध्यम से लोगों को बड़े मासिक रिटर्न का झांसा देकर निवेश कराया गया, जिसमें ठगी का शिकार हजारों लोग हुए हैं। इस मामले में मुख्य आरोपित न्यू वॉशरमेनपेट चेन्नई निवासी 30 वर्षीय जे शिवराम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के चार बैंक खातों में जमा 18 करोड़ रुपये सीज किए हैं।

विज्ञापन करने वालों को गवाह बनाएगी पुलिस 

आईएफएसओ प्रमुख उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार गत 16 अगस्त को यूनिट को 29 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें पीड़ितों ने बताया कि उन्हें हाईबॉक्स एप पर मोटे मुनाफे का वादा कर निवेश करवाया गया। इस एप का विज्ञापन यूट्यूबर सौरभ जोशी, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, और अन्य सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स द्वारा करवाया गया था। पुलिस का कहना है कि वह विज्ञापन करने वालों को गवाह बनाएगी और जांच में शामिल होने के लिए बुलाएगी।

पुलिस ने 20 अगस्त को मामला दर्ज किया और जांच में यह पाया गया कि उत्तर-पूर्व जिले में साइबर थाने में भी हाईबॉक्स एप के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसे अब आईएफएसओ यूनिट को ट्रांसफर किया गया है। अब तक पुलिस को 151 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं और इस धोखाधड़ी के मामले से जुड़े 488 अन्य मामलों को एनआईसीआरपी पोर्टल पर लिंक किया गया है।

एक शिकायतकर्ता गोकलपुरी दिल्ली निवासी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने दो बेटों के साथ बीते जुलाई में हाई बॉक्स ऐप पर कई बॉक्स खरीदे, लेकिन एक बार भी मुनाफा नहीं हुआ। उनके तीन लाख से ज्यादा रुपये ऐप में फंस गए। इसी तरह हिमांशु अग्रवाल, अनन्या चौरसिया और अंकित कुमार ने ‘एक्स’ पर ठगी का शिकार होने बात कही है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में पीड़ित लोगों का आंकड़ा हजारों में हो सकता है।

ऐसे होती थी ठगी (Saurabh Joshi-Elvish Yadav-Bharti Singh Trapped)

हाई बॉक्स ऐप पर 300 से लेकर एक लाख रुपये तक लगाने पर एक बॉक्स मिलता था। बॉक्स खोलने पर उसमें से निकलने वाला सामान इसी प्लेटफॉर्म पर एक फीसदी ज्यादा रकम पर खरीद लिया जाता था। अगर किसी शख्स ने एक लाख का बॉक्स खरीदा तो वह सामान हाई बॉक्स में एक लाख एक हजार रुपये में बिकता था, मगर दो माह से लोग इसमें से रकम नहीं निकाल पा रहे थे। पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने और ऐसे लुभावने ऑफरों से बचने की सलाह दी है। (Saurabh Joshi-Elvish Yadav-Bharti Singh Trapped)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Saurabh Joshi-Elvish Yadav-Bharti Singh Trapped, Cyber Fraud, Hibox, Hibox Scam, YouTubers, Saurabh Joshi, Elvish Yadav, Bharti Singh, Abhishek Malhan, Harsh Limbachiyaa, Lakshya Chaudhary, Adarsh ​​Singh, Dilraj Singh, Actress Ria Chakraborty, Rhea Chakraborty, Trapped in a fraud, Fraud case of Rs 1000 crores, 1000 crores Fraud,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page