कुमाऊं मंडल के शहरों में पिछले 15 वर्षों में किये गये अतिक्रमणों पर लटकी तलवार, मंडलायुक्त ने दिये 15 दिन के भीतर चिन्हित कर आख्या देने के निर्देश

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 मई 2024 (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years) । कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के समस्त जिलाधिकारियों और विभागध्यक्षों को 15 दिन की भीतर शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष के भीतर किये गये अतिक्रमणों को चिन्हित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में उन्होंने अतिक्रमणों को चिन्हित करने के लिए हर जिले में पूर्व में गठित जिला स्तरीय समितियों को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश भी दिए है।
सरकारी संपत्तियों पर सभी अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years)
मंडलायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि उनके अधीन सरकारी संपत्ति पर जो भी अतिक्रमण हैं, उसको चिन्हित करते हुए अग्रिम कार्यवाही करें। यह विभागध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि उनकी सरकारी संपत्ति पर किसी के द्वारा अतिक्रमण न किया जाए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।
मंडलायुक्त के इस आदेश के बाद हालिया यानी बीते 15 वर्षों में अतिक्रमण करने वालों व उनके अतिक्रमणों पर गाज गिरने की संभावना साफ नजर आ रही है। यानी यदि आपने 15 वर्षों के भीतर अतिक्रमण किया है तो यह समाचार आपके लिये भी है। (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।