नैनीताल, 9 जुलाई 2018। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में प्रस्तावित लोक सभा चुनावों के मद्देनजर समाज के प्रतिष्ठित गैर राजनीतिक लोगों को पार्टी की रीति-नीति से जोड़ने के लिए ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पार्टी के नेता भी अपने क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से मिल रहे हैं।


इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी पूर्व ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र रावत, कुमाऊं विवि के पूर्व भूगोल प्रोफेसर व टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का ड्राफ्ट तैयार करने वाले डा. जीएल साह एवं नगर के प्रतिष्ठित अल्का होटल के स्वामी वेद साह व उनके पिता भानु प्रकाश साह से उनके आवासों पर मिले। श्री कोश्यारी ने इन महानुभावों को मोदी सरकार के कामकाज एवं भावी योजनाओं के साथ सरकार के विजन की जानकारी दी, एवं 2019 के लोक सभा चुनावों के लिए समर्थन मांगा। इस कोशिश में उन्हें कमोबेश सभी से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली। कोश्यारी ने उनसे सरकार के कार्यों के बारे में उनकी राय भी जानी। इस पर लोगों ने खुलकर विचार रखे। कुछ योजनाओं पर अपनी ओर से बेहतर किये जाने के सुझाव दिये तथा अन्य को खुलकर सराहा भी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, शंकर कोरंगा, दया किशन पोखरिया, अरविंद पडियार, मोहित साह, हरीश राणा, मोहित रौतेला व गोविंद बिष्ट आदि भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.