उत्तराखंड के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का असामयिक देहांत, शोक की लहर

नवीन समाचार, काशीपुर, 3 मई 2024 (Untimely demise of former MLA Kailash Gahtodi) । उत्तराखंड के वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का आज गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण प्राप्त देहरादून के मैक्स अस्पताल में असामयिक देहांत हो गया। इससे प्रदेश के सामाजिक व राजनीतिक जगत में शोक की लहर छा गयी है।
दूसरी बार बने थे विधायक और छोड़ दिया था पद (Untimely demise of former MLA Kailash Gahtodi)
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के बाद स्वर्गीय गहतोड़ी पिछले विधानसभा चुनाव में भी चंपावत विधानसभा से चुनाव जीते थे, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गये थे। ऐसे में गहतोड़ी ने धामी के लिये चंपावत से विधायकी से त्यागपत्र दे दिया था और धामी फिर चंपावत में हुए उपचुनाव में गहतोड़ी के प्रयासों के साथ बड़े अंतर से चुनाव जीते थे। इसके बाद गहतोड़ी को उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया था।
गहतोड़ी पिछले काफी समय से काशीपुर के गिरीताल रोड स्थित आवास में रहते थे, और कैंसर से जूझ रहे थे। इधर कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री धामी काशीपुर दौरे पर उनके आवास में गये थे और उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून ले गये थे। जहां मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन से काशीपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई। (Untimely demise of former MLA Kailash Gahtodi)
सुबह से ही उनके काशीपुर में गिरीताल रोड स्थित आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। अपराह्न में उनका पार्थिव शरीर देहरादून से एंबुलेंस के जरिए उनके काशीपुर स्थित आवास पर लाया गया, और उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सहित भाजपा एवं विपक्ष के कई नेता भी शामिल हुए। उनके बेटे शशांक गहतोड़ी ने मुखाग्नि दी। गहतोड़ी अपने पीछे पत्नी और दो बेटों सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गये हैं। (Untimely demise of former MLA Kailash Gahtodi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Untimely demise of former MLA Kailash Gahtodi)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।