राष्ट्रीय खेल 2025: उत्तराखंड के वुशु खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, अचोम तपस ने दिलाया पहला स्वर्ण, बीच हैंडबाल में भी सोने या चांदी का पदक पक्का..

नवीन समाचार, देहरादून, 30 जनवरी 2025 (Uttarakhand got 1st Gold in Bushi-Beach Handball)। राष्ट्रीय खेलों में बृहस्पतिवार का दिन उत्तराखंड के वुशु खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। देहरादून के अचोम तपस ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को पहला स्वर्ण दिलाया, जबकि हरिद्वार के विषम कश्यप ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

उत्तराखंड में जारी राष्ट्रीय खेलों में मार्शल आर्ट वुशु में प्रदेश के खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे पहले बुधवार को एक कांस्य पदक मिला था, जबकि बृहस्पतिवार को दो और पदक जुड़ गए।
इसके अलावा वुशु में उत्तराखंड के चार अन्य खिलाड़ियों के कांस्य पदक भी पक्के हो चुके हैं। वे शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे, जहां उनका लक्ष्य पदकों की संख्या बढ़ाने का होगा।
प्रदेश के खिलाड़ियों की इस सफलता से खेल प्रेमियों और राज्य खेल संघ में हर्ष का माहौल है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी मुकाबलों में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर प्रदेश के लिए और पदक जीतेंगे।
बीच हैंडबाल में भी उत्तराखंड का सोने या चांदी का पदक पक्का (Uttarakhand got 1st Gold in Bushi-Beach Handball)
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत गुरुवार को टिहरी जिले के शिवपुरी में आयोजित बीच हैंडबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर सोने या चांदी में से कोई एक पदक पक्का कर लिया है। इसी वर्ग में एसएससीबी की टीम भी फाइनल में पहुंची है। अब शुक्रवार को बीच हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और एसएससीबी के मध्य होगा। जिस के बाद उत्तराखंड को यह पदक मिल जाएगा।
आज राजस्थान और उत्तराखंड के मध्य हुए पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले हाफ में राजस्थान ने 21 और उत्तराखंड ने 24 अंक प्राप्त किए। दूसरे हाफ में राजस्थान ने 10 और उत्तराखंड ने 19 अंक प्राप्त किए। यह मुकाबला उत्तराखंड के नाम रहा। भूपेंद्र सिंह ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। (Uttarakhand got 1st Gold in Bushi-Beach Handball)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand got 1st Gold in Bushi-Beach Handball, National Games 2025, 38th National Games, Uttarakhand won Medals in National Games, Bushu, Beech Handball, Uttarakhand’s 1st Gold Medal in Bushu, Uttarakhand’s Medal Confirm in Beach Handball, Beach Handball,)