‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

मायके उत्तर प्रदेश आयी उत्तराखंड की महिला का भाई के घर से फर्श खोदकर पुलिस ने निकाला शव…

0
Premi-Premika Apradh

-भाई ने ही गला दबाकर कर दी थी हत्या, फिर शव को कमरे में ही गड्ढा कर डाल दिया, ऊपर से फर्श भी डाल दिया
नवीन समाचार, बरेली, 4 अप्रैल 2024 (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)। अपने मायके उत्तर प्रदेश आयी उत्तराखंड की एक महिला की उसके सगे भाई के द्वारा गला दबाकर हत्या करने, फिर शव को कमरे में गड्ढा खोदकर शव को दबाने तथा कमरे में फर्श डाल कर अपनी दुर्दांत हरकत को छुपाने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन पुलिस ने ईमानदारी से कार्य करके 20 दिन बाद महिला के शव को जमीन खोदकर निकाल लिया और आरोपित को जेल भेज दिया है।

गमी की होली के लिये मायके आयी थी (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)

(Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP) UP Crime News: भाई ही बना बहन का हत्यारा, मारकर घर में ही दफनाया शव; वजह  जानकर रह जाएंगे हैरान - brother killed sister and buried her body at home  In thisबरेली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के सुभाष नगर के सनैया धन सिंह निवासी तेजराम की बेटी रानी की 20 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित शिव नगर के अलकेश से शादी हुई थी। रानी की एक 18 वर्षीय बेटी व दो बेटे हैं। बीते साल रानी की मां सुशीला की मृत्यु हुई थी। लिहाजा इस वर्ष होली पर गमी की होली के लिए वह 15 मार्च को मायके में अगल-बगल स्थित रामू व लाखन नाम के भाइयों के घर आई थी।

बताया गया है कि 26 मार्च की रात 11 बजे तक रानी भाई लाखन के घर पर रही और इसके बाद रामू के घर चली गई। रामू घर पर अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। अगले दिन सुबह से रानी का कोई पता नहीं चला। काफी दिन बीत गए। रानी का मोबाइल नंबर भी बंद जाता रहा। इसके बाद 27 मार्च को रानी के पति अलकेश ने बरेली के सुभाष नगर थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

सभी रानी की तलाश में जुटे थे। इस बीच रामू बेफिक्र दिखा। उसने कमरे में फर्श भी डाल लिया। तभी उस पर शक गहराया। इधर बुधवार को सुभाष नगर के थाना प्रभारी सतीश कुमार राय पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर पुलिस बल को लेकर रामू को उसके घर लेकर पहुंचे।

उसके घर में ताजा डाला गया फर्श खोदा गया तो रामू ने बता दिया कि गड्ढ़ा भी खोद लो, बहन का शव इसी में दबाया है। गड्ढा खोदने पर रानी का शव बरामद हुआ। गड्ढे से रानी का मोबाइल, चप्पल, चूड़ियां, सिंगार का सामान भी बरामद किया गया। तत्काल ही फोरेंसिक टीम व सीओ पंकज श्रीवास्तव पहुंचे। शव बरामदगी होते ही पुलिस ने आरोपित रामू को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी जा चुका है जेल (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)

रामू वर्ष 2018 में सराय तल्फी में अपने साथियों मोनू यादव व यशपाल के साथ लता चौहान हत्याकांड में भी जेल जा चुका है। इस दौरान उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। 2019 में वह जमानत पर बाहर आया था। आरोपित ने गला दबाकर बहन की हत्या की बात स्वीकारी। (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)

हत्या का बताया यह कारण (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)

सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपित रामू ने कहा कि उसकी बहन शराब पीती थी। आए दिन विवाद करती थी। इसको लेकर लोग ताने मारते थे, इससे उसकी बेइज्जती हो रही थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी। हालांकि बहन द्वारा उसे ऑटो खरीदने के लिए दिये गए 51 हजार रुपये का तकादा करने के कारण हत्या की बात भी सामने आ रही है। (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page