भाजपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पूरा इलाका, पुलिस जांच में जुटी

नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 अप्रैल 2024 (Rapid Firing at BJP leader’s house)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीती देर रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों की एक गोली घर के गेट पर और दूसरी बाहर खड़ी कार में लगी है। इससे इलाके में दहशत फैल गई। मुंह ढका होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
लोगों को दिखे नहीं बदमाश (Rapid Firing at BJP leader’s house)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में उद्योगपति व भाजपा नेता रॉबिन चौधरी का घर है। देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।
नकाब होने के कारण नहीं हो पा रही बदमाशों की पहचान (Rapid Firing at BJP leader’s house)
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है। क्योंकि तीनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। इस घटना के बाद भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की, उस दौरान वह फैक्ट्री में थे। जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। शायद किसी को उनके सामाजिक कार्य अच्छे नहीं लग रहे हों, इसीलिए उनके ऊपर आत्मघाती हमला किया गया हो।
पुलिस छान रही सीसीटीवी कैमरों को (Rapid Firing at BJP leader’s house)
आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक दौर पर पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की हर कोण से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (Rapid Firing at BJP leader’s house)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rapid Firing at BJP leader’s house)