
नवीन समाचार, देहरादून, 8 फरवरी 2024 (15 PCS Officers of Uttarakhand got promotion) । उत्तराखंड सरकार ने 15 पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति दे दी है। इनमें 12 पीसीएस अधिकारियों को 8900 के ग्रेड पे में तो 3 पीसीएस को 7600 का ग्रेड पे में पदोन्नति (15 PCS Officers of Uttarakhand got promotion) मिली है। उम्मीद की जा रही है कि अभी आगे आने वाले दिनों में अन्य पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नतियां भी होंगी।
उल्लेखनीय है कि बीते माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में इन अधिकारियों की डीपीसी हो गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद शासन से आदेश का इंतजार था। अब शासन ने पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।
इन अधिकारियों को मिली पदोन्नति (15 PCS Officers of Uttarakhand got promotion)
अपर सचिव कार्मिक कर्मेंद्र सिंह की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार राज्य में जिन 15 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें तीन अधिकारी अब 6600 के ग्रेड पे से पदोन्नत होकर 7600 के ग्रेड पे में पहुंच गए हैं। इन अधिकारियों में अपने बैच के टॉपर अरविंद पांडे के साथ कृष्ण कुमार मिश्र और प्यारेलाल शाह शामिल हैं। (15 PCS Officers of Uttarakhand got promotion)
इसके अलावा 12 पीसीएस अधिकारियों को 8700 ग्रेड पे से पदोन्नति देते हुए 8900 ग्रेड पे दिया गया है। इनमें बंसीलाल राणा, जीवन सिंह नगन्याल, गिरधारी सिंह, नरेंद्र कुड़ियाल, चंद्र सिंह धर्मशक्तू, प्रताप शाह, हरक सिंह रावत, भगवत किशोर मिश्रा और रामदत्त पालीवाल के नाम शामिल हैं। (15 PCS Officers of Uttarakhand got promotion)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
यह भी पढ़ें :
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।