December 24, 2025

उत्तराखंड में फिर हुए पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण, चौहान आए नैनीताल, वाजपेयी-मर्तोलिया को भी बड़ी जिम्मेदारी..

(Transfer of Judges in Uttarakhand by High Court) (25 senior official Reshuffled across Uttarakhand (Notification issued for transfer and appointment) (Uttarakhand Bureaucracy Shaken Up-57 Officers (78 SIs Promoted to Inspectors– Major Reshuffle
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट अज्ब प्रसाद वाजपेयी को मिली शुगर मिल की जिम्मेदारी, त्रिलोक सिंह मर्तोलिया बने आयुक्त गन्ना
नवीन समाचार, देहरादून, 21 जून 2025 (4 PCS Officers Transferred Again in Uttarakhand)। उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए नवीन स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। इसके अंतर्गत पीसीएस अधिकारी गोपाल सिंह चौहान को नैनीताल जनपद का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिये गये हैं। गोपाल सिंह चौहान इससे पूर्व किच्छा स्थित गन्ना शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

प्रशासनिक दायित्वों में फेरबदल

रुद्रपुर: PCS अधिकारी AP वाजपेई बने किच्छा शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक, किया  कार्यभार ग्रहण - Khabar Pahadपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट अज्ब प्रसाद वाजपेयी को उनके पद से कार्यमुक्त करते हुए किच्छा शुगर मिल का प्रबंधक नियुक्त किया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारी पीसी दुमका को गन्ना विभाग में अपर सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध निदेशक गन्ना का दायित्व भी सौंपा गया है। त्रिलोक सिंह मार्तोलिया को गन्ना एवं चीनी आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या से गूंजा नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण, बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा व अधिवक्ता कुलौरा को मिली नई जिम्मेदारी

इन स्थानांतरणों को शासन द्वारा प्रशासनिक दक्षता, विकास योजनाओं की निगरानी तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया बताया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को उनके नए पदस्थापनों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किये गये हैं।

19 जून को भी हुए थे कई स्थानांतरण (4 PCS Officers Transferred Again in Uttarakhand)

ज्ञात हो कि इससे पूर्व 19 जून की रात को भी उत्तराखंड शासन ने एक साथ 24 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। इसमें रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी, शिव कुमार बरनवाल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव, रजा अब्बास को नगर आयुक्त देहरादून, फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार और देवेंद्र सिंह नेगी को उप जिलाधिकारी हरिद्वार नियुक्त किया गया था।

राज्य सरकार के इन निरंतर स्थानांतरण आदेशों को प्रशासनिक संरचना को मजबूत करने, कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने तथा योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। (4 PCS Officers Transferred Again in Uttarakhand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(4 PCS Officers Transferred Again in Uttarakhand, Dehradun News, Uttarakhand News, Transfers, PCS Officers Transfers, PCS officers transferred again in Uttarakhand, Chauhan came to Nainital, Vajpayee-Martolia also got big responsibility, PCS Officers Transfer, Uttarakhand PCS Posting, Gopal Singh Chauhan Nainital, PCS Azb Prasad Vajpayee, Sugar Mill Manager Uttarakhand, PCS Administrative Changes, Uttarakhand Government Orders, PCS Posting 2025, Nainital Deputy Collector, PCS Trlok Singh Martolia, PC Dumka Appointment, Sugar Commissioner Uttarakhand, Haldwani City Magistrate, Uttarakhand Bureaucracy News, Uttarakhand Latest Transfer, Uttarakhand Civil Services News, Uttarakhand Administration, State Government Transfer Order, Dehradun PCS Update, Uttarakhand News 2025,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :