December 24, 2025

उत्तराखंड : बेतालघाट में बीती रात्रि बड़ी दुर्घटना, गाड़ी चली भी नहीं थी कि 200 मीटर गहरी खाई में गिरी 8 की मौत, 2 घायल

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2024 (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)। बीती रात्रि उत्तराखंड में नैनीताल जनपद के बेतालघाट में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक मैक्स वाहन UK04CC-0495 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 10 लोगों में से चालक सहित 8 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 1 महिला सहित 2 व्यक्ति घायल हो गये। मृतकों में एक स्थानीय चालक को छोड़कर शेष सभी नेपाल के निवासी हैं।

गाड़ी के स्टार्ट होते ही हो गयी दुर्घटना (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

(Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured) उत्तराखंड में बड़ा हादसा: नैनीताल में दो सौ मीटर नीचे खाई में गिरा वाहन, आठ की दर्दनाक मौत; दो घायलप्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट विकासखंड में खैरना से बेतालघाट मार्ग पर करीब 24 किलोमीटर दूर मल्ला गांव ऊंचाकोट में चल रहे जल संस्थान के जल जीवन मिशन के कार्य में लगे नेपाली मजदूर कार्य पूरा करने के बाद सोमवार रात्रि करीब 10 बजे एक मैक्स वाहन से लौट रहे थे। जैसे ही यह लोग मैक्स वाहन में बैठे और मैक्स वाहन मजदूरों के आवास से स्टार्ट होते ही उनके आवास के आगे ही बेहद तीक्ष्ण ढलान वाले सीसी मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इससे चीख-पुकार मच गई।

दुर्घटना में इनकी हुई मौत (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

दुर्घटना की सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि में स्थानीय लोगों एवं SDRF की मदद से घायलों के लिये खोज एवं बचाव अभियान चलाया। सुबह करीब 4 बजे तक अंधेरे व विषम परिस्थितियों में अभियान चला। बेतालघाट के थाना प्रभारी अनीश अहमद ने बताया कि दुर्घटना में 50 वर्षीय विश्राम, 45 वर्षीय धीरज, 40 वर्षीय अंतराम चौधरी, 38 वर्षीय विनोद चौधरी, 55 वर्षीय उदय राम चौधरी, 45 वर्षीय तिलक चौधरी, 60 वर्षीय गोपाल बसनियत एवं मैक्स चला रहे स्थानीय चालक राजेंद्र कुमार पुत्र हरी राम निवासी ग्राम ओड़ा बासकोट थाना बेतालघाट नैनीताल की मृत्यु हो गयी।

जाको राखे साइयां (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

इनके अलावा मैक्स में सवार शांति चौधरी पत्नी धीरज चौधरी व छोटू चौधरी उर्फ जनक घायल हुए हैं। प्रेम बहादुर पुत्र शशु बहादुर निवासी कवई अंचल भेरी जिला कटिहार को भी मैक्स में जाना था, लेकिन वह वाहन में सवार ही नहीं हो पाया था कि दुर्घटना हो गयी। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भिजवाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

तीक्ष्ण ढलान बेहद खतरनाक (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

जिला मुख्यालय व शहरों सहित पहाड़ों पर कई तीक्ष्ण ढलान वाले पुराने संकरे पैदल या घोड़ा मार्गों को ही थोड़ा चौड़ा कर सीसी मार्ग में और बाद में डामर वाली सड़क में बदल दिया जाता है। इन मार्गों पर हमेशा दुर्घटना की संभावना रहती है। यह दुर्घटना भी ऐसे ही मार्ग पर हुई है। (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Big accident in Betalghat-8 Died-2 injured)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :