हल्द्वानी डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त, परिचालक की मौत, चालक सहित 14 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

नवीन समाचार, हल्द्वानी़, 5 जून, 2024 (Haldwani depot bus crashed in Bilaspur UP-1 Died)। हल्द्वानी से चली उत्तराखंड रोडवेज की एक हल्द्वानी डिपो की बस उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में बस की परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सहित 14 यात्री घायल हो गये हैं। इनमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई बस की आमने-सामने की जोरदार टक्कर (Haldwani depot bus crashed in Bilaspur UP-1 Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी डिपो की रोडवेज यानी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके07पीए-4138 मंगलवार रात्रि 9 बजे हल्द्वानी से दिल्ली के लिए चली थी। देर रात करीब 11.30 बजे नैनीताल-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर के पास बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बस में बैठे परिचालक मनीष मिश्रा की मौत हो गई। जबकि चालक सहित बस में सवार कुल 14 यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी को रामपुर और बरेली के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।
उधर परिचालक मनीष मिश्रा की मौत से रोडवेज के कर्मचारियों में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हल्द्वानी के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को बरेली के श्रीराम मूर्ति अस्पताल भेजा गया है। जबकि कुछ घायलों का रामपुर के चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता चल नहीं सका है। घायलों में कई यात्री उत्तराखंड के शामिल हैं। (Haldwani depot bus crashed in Bilaspur UP-1 Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani depot bus crashed in Bilaspur UP-1 Died, Accident, Accidental Death, UP, Haldwani, Bus Accident. Conductor died, 14 passengers including driver injured, 5 in critical condition)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।