December 26, 2025

हल्द्वानी हिंसा मामले में एक नया मोड़, फईम नाम के मृतक की मौत हिंसा में नहीं हत्या किये जाने का आरोप, अभियोग दर्ज…

0
(Man took Lift in Car-Shot Armyman from Bank Seat) (18-year-Youth Shot dead after Lured in a Park) (Blood-Soaked Body of 14Year-Old Girl Found-Raped) (Suspecting Illicit Relations-Husband Kill FriendRoorkee-Father of BSF Jawan Brutally Murdered (Haldwani-Youth Brutally Killed by Crushing With) Pita ne ki betiyon ki hatya
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 मई 2024 (Case Filled for Murder in Haldwani Violence Case)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई बहुचर्चित हिंसा के मामले में नया मोड सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर फईम नाम के व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।

पड़ोसियों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप (Case Filled for Murder in Haldwani Violence Case)

Case Filled for Murder in Haldwani Violence Case, Mastermind of Haldwani Violence, Sword ofArrest hangs on Abdul Maliks Wife Sofiya,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को सौंपे प्रार्थना पत्र में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी मृतक फईम के भाई परवेज ने कहा है कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भड़की हिंसा में उसके भाई फईम की मौत हो गई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके भाई फईम की मौत हिंसा में नहीं बल्कि उसके आधा दर्जन से ज्यादा पड़ोसियों ने गोली मारकर हत्या की, और इसे हिंसा में दिखाने की कोशिश की गई।

कहा है कि इस साजिश में हत्यारोपित का बेटा उसके परिवार के अन्य लोग शामिल हैं। घटना के दिन मुख्य आरोपित अपने साथियों के साथ घर के बाहर जमा हुए और उनके वाहनों को आग लगा दी। आरोप है कि जब फईम ने विरोध किया तो पड़ोसी ने उसे गोली मार दी। घायल फईम को तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने फईम को मृत घोषित कर दिया।

यह भी आरोप लगाया है कि इसी बीच आरोपितों ने उनके घर में घुसकर सामान भी लूटा। इस पर न्यायालय फईम की हत्या के मामले में पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि यदि आरोपितों के विरुद्ध तथ्य पाए जाते हैं तो उन्हें मामले में नामजद किया जाए। इस पर नैनीताल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा थाना प्रभारी को जांच के बाद रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है। (Case Filled for Murder in Haldwani Violence Case)

इस मामले में बनभूलपुरा के थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Case Filled for Murder in Haldwani Violence Case)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Case Filled for Murder in Haldwani Violence Case)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :