पश्चिम बंगाल के चर्चित संदेशखाली निवासी महिला सहित 2 महिलाओं व 2 पुरुषों के विरुद्ध हल्द्वानी में देहव्यापार के बाद लगा गैंगस्टर

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मार्च 2024 (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)। हल्द्वानी में पिछले दिनों पुलिस ने दूसरे राज्यों से नौकरी का झांसा देकर युवतियों को हल्द्वानी लाकर यहां देह व्यापार में धकेलने के मामले का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में अब नैनीताल पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चारों आरोपित फिलहाल जेल में हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध गैंग चार्ट बनाकर डीएम को संस्तुति के लिए भेजा था, जिसकी अनुमति मिलने के बाद अब पुलिस ने इनके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तीन सप्ताह पहले हीरानगर चौकी क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से पुलिस ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली स्थित 24 परगना निवासी तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उर्फ अनारुल शेख उसकी साथी शरीफा बेगम, सकलेन शेख और फैजल खान को गिरफ्तार किया था। (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)
पुलिस के मुताबिक तान्या शेख गैंग की सरगना है। पश्चिम बंगाल से युवतियां लाने के बाद तान्या और शरीफा के साथ रखी जाती हैं। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी की ओर से आरोपितों का गैंग चार्ट बनाकर डीएम और एसएसपी की संस्तुति के लिए भेजा गया था। अब इसकी अनुमति मिलने के बाद देर रात चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Gangster on accused of Prostitution in Haldwani)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।