December 25, 2025

हल्द्वानी में मुस्लिम महिला पर हिन्दू युवक का शादी के लिए धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेजों से शादी का पंजीकरण कराने का आरोप…

(Ramnagar-Minor Girls Rape-Concerns Love Jihad (Triple Talaq to Wife for Marrying Sister-in-Law) Woman Raped-Beaten and (The cruelty of dowry seekers is at its peak-the (Bangladeshi Woman Arrested with Indian Documents) Apharan,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-शिकायत करने पर भाई-भाभी बहन को धमका रहे 

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 जून 2025 (Haldwani-Woman Accused Converting Mans Religion)। अब तक अक्सर युवकों पर युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगते हैं। लेकिन यह मामला इसका उल्टा है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ जिसमें एक युवक की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दूसरे धर्म की महिला ने शादी के लिए उसके भाई को प्रेम जाल में फँसा कर धर्म परिवर्तन कराया एवं फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर विवाह पंजीकरण कराया।

धर्म परिवर्तन व दस्तावेजों के आधार पर विवाह

(Haldwani-Woman Accused Converting Mans Religion)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोलानाथ गार्डन निवासी ज्योति अग्रवाल के अनुसार उसके भाई सागर अग्रवाल को एक युवती फरहीन ने प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और फर्जी दस्तावेज बनवाकर उससे निकाह कर लिया। इस संबंध में ज्योति ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दी है।

बनभूलपुरा थाने के उपनिरीक्षक नीरज सिंह भाकुनी के अनुसार ज्योति ने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड बनाने का कार्य करने वाली फरहीन नामक युवती ने उसके भाई सागर अग्रवाल को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करने की शर्त रखी। इसके बाद युवती ने सागर के फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जिसमें सागर का नाम सैम अली पुत्र मुन्ना करवा दिया।

ज्योति का कहना है कि वर्ष 2021 में काठगोदाम की एक दरगाह में मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली। जब इस बारे में ज्योति को जानकारी मिली तो उसने उप जिलाधिकारी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की। सागर ने अपनी बहन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और धमकी भी दी, जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया।

ज्योति का आरोप है कि जब वह थाना बनभूलपुरा किसी शिकायत की जानकारी लेने गई तो भाई सागर उर्फ सैम अली और फरहीन ने थाने में ही अभद्रता की और जान से मारने और शिकायत वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

इसके बाद ज्योति अग्रवाल ने बनभूलपुरा थाने में पहुंचकर सागर के पुराने और नए दस्तावेज प्रस्तुत किए और मांग की कि फर्जी दस्तावेज बनवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, फर्जी पहचान के आधार पर विवाह करने और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। इस पर बनभूलपुरा थाने के उपनिरीक्षक नीरज सिंह का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की रही है।

यह भी पढ़ें :  क्रिसमस और नए साल के बीच उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, धूप खिलेगी-ठंड बढ़ेगी, 27 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

शासन व पुलिस की कार्रवाई

हल्द्वानी के उप-जिलाधिकारी राहुल शाह ने भी पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त हुई है और फर्जी दस्तावेजों से कोर्ट में पंजीकरण कराने की शिकायत की गहन जांच की जा रही है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है और जांच के बाद युवती के विरुद्ध धोखाधड़ी व दस्तावेजों के दुरुपयोग के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

सामाजिक रुख व राजनैतिक प्रतिक्रिया (Haldwani-Woman Accused Converting Mans Religion)

इस विवादित घटना पर हिंदूवादी नेता विपिन पांडे ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य देवभूमि में बर्दाश्त नहीं किये जाएँगे और हिंदू संगठनों ने पुलिस से शीघ्र व उचित कार्रवाई की मांग की है। (Haldwani-Woman Accused Converting Mans Religion)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Haldwani-Woman Accused Converting Mans Religion, Nainital News, Haldwani News, Dharm Parivartan, Converting Religion, Communal, a woman has been accused of converting a man’s religion for marriage and registering the marriage with fake documents, Forced Conversion Haldwani, Fake Document Marriage, Haldwani Love Trap, Haldwani Forced Conversion Case, Fake Aadhaar Marriage, Uttarakhand Fake Document Scam, Banbhoolpura Police Complaint, Haldwani Interfaith Marriage, Religious Conversion Fraud, Gurgaon Fake Marriage Documents, Haldwani Court Marriage Scam, Hindu Organizations Reaction, Haldwani Police Investigation, Youth Marriage Fake Docs, Uttar Pradesh Reaction, Haldwani Administrative Action, Rahul Shah Statement, Neeraj Bhakuni Investigation, Political Reaction Forced Conversion, Love Jihad Uttarakhand News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :