हैवानियत: 13 वर्षीय बच्चे ने दो बच्चों के पिता को अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, इस कारण कर दी गयी बच्चे की हत्या…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 मार्च 2024 (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में गत दिनों हुई एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने सनसनीखेल खुलासा किया है। बताया गया है कि मृतक बच्चे ने एक व्यक्ति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस कारण उस व्यक्ति ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मामला हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना पुलिस क्षेत्र का है। बीते माह 23 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपने 13 वर्षीय नाबालिग बेटे की भगवानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना के दौरान 25 फरवरी को गुमशुदा किशोर का शव गांव में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। शव की स्थितियां संदेह पैदा कर रही थीं। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल के माध्यम से कराया। साथ ही मुकदमे में हत्या की धारा 302 भी जोड़ी।
आगे जांच में पुलिस टीम को पता चला कि मृतक किशोर अपने हम उम्र गांव के बच्चों के साथ शादियों में बारातियों द्वारा फेंके गए पैसों को उठाता था। टीम ने इस दौरान गांव में हुई शादियों की वीडियो फुटेज खंगालीं तो मृतक किशोर दिन की शादी में शामिल दिखा, लेकिन रात की शादी में किसी वीडियो में दिखाई नहीं दिया।
जबकि गांव के एक कैमरे में किशोर एक व्यक्ति के साथ गांव से बाहर जाता दिखाई दिया। काफी पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को कम्पनी को जाने वाले रास्ते से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने हत्या का पूरा राज खोल दिया। आरोपित ने बताया कि वह अपने माता पिता व दो बच्चों के साथ ग्राम में पिछले 6 माह से अपने रिश्तेदार के यहां किराए पर रह रहा था। उसकी पत्नी का देहांत वर्ष 2020 में हो चुका था। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)
वह एक महिला को बीती 18 फरवरी को गांव के समीप गन्ने के खेत में लेकर गया, वहां पर पास में एक खाली प्लॉट में मृतक किशोर व अन्य बच्चे खेल रहे थे। उनकी बॉल गन्ने के खेत में आ गई। बॉल लेने आये किशोर ने उसे महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर आरोपित ने किशोर को समझाया कि यह बात किसी को न बताए, लेकिन बच्चा नहीं माना और वहां से भाग गया। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)
गला दबाकर हत्या की (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)
इस बात से वह घबरा गया कि अगर उसने यह बात उसके परिवार वालों या गांव में किसी को बता दी तो समाज में उसकी बेइज्जती हो जाएगी। इस कारण अगले दिन वह बच्चे को पैसे का लालच देकर आंटी से मिलने को कहकर अपने साथ ले गया और गन्ने के खेत में उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव खेत में ही फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Child saw Man-Woman in-Objectionable Position)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।