हल्द्वानी में चल रही नुमाइश में दो गुटों में चले तलवार और चाकू ! एक युवक तलवार लगने से गंभीर रूप से घायल
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 जुलाई 2024 (Haldwani-Use of swords and knives during Numaish)। हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही नुमाइश में पार्किंग शुल्क को लेकर खुलेआम चाकू और तलवार चलने की घटना सामने आयी है। मामले में नगर के चर्चित आईटीआई गैंग पर भी आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां दो गुटों के बीच हुई इस भिड़ंत में सिर पर तलवार लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एबीएम स्कूल गांधी आश्रम हल्द्वानी में रहने वाले अजीत सिंह बगडवाल ने पुलिस को बताया कि वह बीती शाम अपने चार दोस्तों के साथ कार से नुमाइश देखने गए थे। रात को 12 बजे वह वापस लौट रहे थे। पार्किंग शुल्क को लेकर देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजा व 15-20 पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप (Haldwani-Use of swords and knives during Numaish)
इसके बाद तलवारें व चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोट आई। बाकी साथी भी घायल हुए। उनके साथी लक्ष्मण के तीन तोले के सोने की चेन व एक ब्रेसलेट गिर गया। आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले आइटीआई गैंग के हैं। दूसरे पक्ष के गैस गोदाम रोड निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उसने नुमाइश में पार्किंग का ठेका लिया है। 20 जुलाई को गांधी आश्रम निवासी करन कबडवाल, अजय कबडवाल, जीतपुर नेगी निवासी लक्ष्मण मंगोलिया, पारस बिष्ट व लामाचौड़ निवासी पीयूष बिष्ट पार्किंग शुल्क दिए बगैर जाने लगे।
रोका तो करन बगडवाल ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिलाष माहेश्वरी का हाथ कट गया। बाकी युवकों ने भी हमला किया और अभिलाष की जेब से रुपये निकालकर फरार हो गए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज किया है। दोनों गुटों से पांच छह नामजद व अज्ञात युवकों पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश व लूट की धाराएं लगी हैं। (Haldwani-Use of swords and knives during Numaish)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Use of swords and knives during Numaish, Haldwani, Marpeet, Attack, Swords, knives, Numaish, Gangwar, Young man seriously injured, Young man seriously injured in a sword attack,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.