December 23, 2025

शादी के नाम पर एक से बनाये शारीरिक संबंध और कर ली दूसरी से शादी, आया लपेटे में…

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 4 मई 2024 (Physical relations with 1 & Married with another)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की एक युवती को दिल्ली के एक युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और फिर किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया। इससे परेशान युवती की तहरीर पर देहरादून पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।

Physical relations with 1 & Married with another, vivahettar avaidh any se sambadh pati patni aur wohपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के अंर्तगत एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फरवरी 2022 में ‘बेटर हाफ’ नाम की शादी कराने वाली एक वेबसाइट के माध्यम से उसकी जान-पहचान दिल्ली के शाहदरा स्थित ज्योति नगर निवासी युवक से हुई थी।

इसके बाद पीड़िता अक्सर दिल्ली उससे मिलने जाती थी। युवती का आरोप है कि एक बार युवक ने उसे पहाड़गंज के होटल में बुलाया और झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि युवक की कहीं और शादी हो गई है। जानकारी मिलने के बाद जब पीड़िता आरोपित युवक से मिलने के लिए दिल्ली गई, तो उसने भाग जाने और आत्महत्या करने की धमकी दी।

कहने लगा कि शादी बिना मर्जी के हुई है (Physical relations with 1 & Married with another)

इसके कुछ दिनों बाद युवक का पीड़िता के पास फोन आया और कहने लगा कि उसकी शादी बिना मर्जी के हुई है। उसने अपनी बताकर किसी युवती और एक युवक से बात भी कराई। युवक ने कहा कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। लेकिन इस बात को करीब डेढ़ साल होने के बाद युवक ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया, तो पीड़िता ने दोबारा से शादी के बारे में जानकारी की। आरोप है कि इस पर युवक दोबारा से मरने की धमकी देने लग गया। (Physical relations with 1 & Married with another)

थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया है कि युवती की तहरीर के आधार पर दिल्ली निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। (Physical relations with 1 & Married with another)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Physical relations with 1 & Married with another)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :