हल्द्वानी : विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग से दो युवक घायल, रिवाल्वर जब्त कर दो आरोपित गिरफ्तार

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अप्रैल 2025 (Two Youth Injured in Harsh Firing in Bindukhatta)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दो युवक घायल हो गये। बीती रात 25 अप्रैल को विवाह समारोह के दौरान डीजे पर नृत्य कर रहे एक युवक के हाथ में रिवाल्वर से चली गोली उसकी ही हथेली को पार करती हुई पास खड़े युवक की जांघ में जा लगी।
दोनों घायल युवकों को तत्काल हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने रिवाल्वर जब्त कर दो आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है तथा शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जब्त की रिवाल्वर, आरंभ की कानूनी कार्यवाही
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल दीपक सती निवासी सुभाष नगर, बिंदुखत्ता और मनोज पांडे एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने गये थे। समारोह के दौरान मनोज पांडे के हाथ में विनय पाठक उर्फ विक्की निवासी बकुलिया मोटाहल्दू की लाइसेंसी रिवाल्वर थी। दीपक के कहने पर जब मनोज ने फायर किया तो गोली उसकी बाई हथेली को पार करती हुई दीपक की जांघ में जा लगी। दोनों को तत्काल हल्द्वानी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है।
पुलिस ने मनोज पांडे व रिवाल्वर के स्वामी विनय पाठक को शस्त्र अधिनियम की धारा 30 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के अंतर्गत आरोपित कर अभिरक्षा में ले लिया है। साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु शस्त्र अधिनियम की धारा 17 के अंतर्गत रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये कठोर कार्रवाई के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल को घटना की जांच के निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश फर्त्याल ने टीम सहित घटनास्थल का निरीक्षण कर चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। पुलिस द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए रिवाल्वर जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
शादी में हर्ष फायरिंग पर सख्ती, पुलिस का अभियान जारी (Two Youth Injured in Harsh Firing in Bindukhatta)
घटना से स्पष्ट है कि विवाह समारोहों में हर्ष फायरिंग की प्रवृत्ति अब भी गंभीर खतरा बनी हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी समारोह में यदि कोई व्यक्ति शस्त्र का प्रदर्शन या प्रयोग करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। (Two Youth Injured in Harsh Firing in Bindukhatta)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Two Youth Injured in Harsh Firing in Bindukhatta, Nainital News, Haldwani News, Bindukhatta News, Harsh Firing, Shadi men Goli, Harsh Firing News, Crime News, Firing in Wedding, Harsh Firing In Wedding, LalKuan Firing News, Uttarakhand Crime News, Bindukhatta Wedding Firing, Illegal Weapon Use In Wedding, Nainital Police Action, Gun Firing Injuries, Revolver Seized, Marriage Ceremony Violence, Nainital District News, Uttarakhand News 2025, Nainital Crime Update, Pramukh Samachar Uttarakhand, Deepak Sati Firing Case, Manoj Pandey Arrest, Vicky Vinay Pathak News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.