नैनीताल की घटना की अनसुनी कहानी : 4 दशकों में राज मिस्त्री से करोड़ों का ठेकेदार बना आरोपित उस्मान, पीड़िता को न मिला माता-पिता का प्यार-न उपचार, स्कूल से भी नाम कटा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2025 (Unheard Story of Nainital Incident-Usman-Victim)। नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपित ठेकेदार मो. उस्मान की कहानी नैनीताल में चार दशक पहले एक राजमिस्त्री के रूप में शुरू हुई थी। नैनीताल पहुंचा उस्मान राज्य अतिथि गृह-नैनीताल क्लब में राज मिस्त्री के रूप में काम करने के साथ आगे बढ़ता हुआ कई ठेकेदारों के साथ काम करते हुए छोटे ठेके लेने लगा।
तीन दशक पहले वह लोनिवि में सी श्रेणी के ठेकेदार के रूप में पंजीकृत हुआ। नगर पालिका और अन्य विभागों में भी पंजीकृत उस्मान ने नगर के सौंदर्यीकरण और पुराने घोड़ा स्टैंड क्षेत्र के कार्यों को भी किया है। हाल ही में उसे एक प्रतिष्ठित निजी संस्था का ढाई करोड़ रुपये का ठेका भी मिला है। पारिवारिक तौर पर उसकी दो शादियां हैं, और उसके तीन बच्चों में एक सरकारी चिकित्सक और दूसरा लोनिवि में अभियंता है।
बाजार से घर ले जाकर किया दुराचार
नैनीताल। 12 अप्रैल की शाम उस्मान 12 वर्षीय बालिका को 200 रुपये का लालच देकर अपने घर ले गया और गैराज में खड़ी लाल रंग की कार (संभवतया थार) में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर चाकू दिखाकर मुंह पर कपड़ा बांधा और परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उसकी नृशंसता से पीड़ित बच्ची 10 दिन तक असहनीय पीड़ा में रही। वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थी और घुटनों के बल रेंगने को मजबूर हो गयी थी, लेकिन डर के कारण उसने किसी को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी किसी को नहीं दी। अलबत्ता उसकी स्थिति देख 15 वर्षीय बड़ी बहन ने पहले अपनी नानी को और फिर अपनी मां को संभल से बुलाया।
पीड़िता को 2 माह की उम्र में पिता ने छोड़ा, 3 साल की उम्र में मां भी दूसरी शादी कर चली गयी
नैनीताल। अल्मोड़ा जनपद की मूल निवासी व अनुसूचित जाति से आने वाली पीड़िता जब 2 माह की थी, तभी उसका पिता ने उसकी मां व दोनों बेटियों को छोड़ दिया था। आगे पीड़िता की मां ने संभल (यूपी) के व्यक्ति से दूसरा विवाह कर लिया और वह दोनों बेटियों को नैनीताल में पड़ोस में रहने वाली बच्चों की बुआ के भरोसे अकेले छोड़कर अपने दूसरे पति व परिवार के साथ संभल में रहने लगी और कुछ-कुछ दिन में बच्चियों की कुशल लेती रहती थी।
घटना के दौरान भी वह संभल में थी और 23 अप्रैल को वह नैनीताल पहुंची, और घटना के 19 दिन बाद 30 अप्रैल एक महिला की सलाह पर मां ने एक महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस से संपर्क किया। इस घटना से आक्रोशित मां ने कहा कि चाकू होता तो उस्मान को मार देती।
बच्चियों ने विद्यालय से नाम कटवाया
इस बीच छठी व सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता और उसकी बहन ने घटना के 4 दिन बाद 16 अप्रैल को अपने विद्यालय से टीसी कटवा ली। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चियों की शिक्षा का खर्च उठाने और परिवार की मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी वंदना ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4000 रुपये मासिक सहायता, विधिक सेवा प्राधिकरण और समाज कल्याण विभाग से आर्थिक मदद की घोषणा की। परिवार को सुरक्षा दी गई है और दो काउंसलर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
चिकित्सक ने नहीं किया उपचार, होगी जांच
नैनीताल। घटना के 11 दिन बाद 23 अप्रैल को बच्ची की मां संभल से लौटी और बेटी की हालत देखकर 25 अप्रैल को उसे हल्द्वानी के महिला चिकित्सालय में दिखाने ले गयी, लेकिन वहां चिकित्सक ने पुलिस शिकायत के बिना इलाज करने से इनकार कर दिया। इलाज न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ओपीडी पर्चे के आधार पर चिकित्सक की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।
दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के लिये नैनीताल में हो अविलंब फास्ट ट्रैक-पॉक्सो न्यायालय की स्थापना
नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में नामित आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के बीच पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नैनीताल मुख्यालय में फास्ट ट्रैक न्यायालय की शीघ्र स्थापना की मांग उठी है। जिला बार संघ के सचिव-अधिवक्ता दीपक रुवाली ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि मामले की गंभीरता व पीड़िता की सुरक्षा और न्याय के हित में नैनीताल मुख्यालय में फास्ट ट्रैक-पॉक्सो न्यायालय की स्थापना अविलंब की जाए।
पत्र में कहा गया है कि आरोपित एक प्रभावशाली, सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त व्यक्ति है, जिसकी शासन-प्रशासन में गहरी पहुंच है। ऐसे में यदि वाद नैनीताल से बाहर चलता है, तो बालिका को न्याय मिलना कठिन हो सकता है और उसे मामले की पैरवी हेतु नैनीताल से बाहर जाना पड़ेगा, जिससे उसके समक्ष अनेक कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा मुख्य सचिव (विधि) को विगत वर्ष अक्टूबर में नैनीताल मुख्यालय में फास्ट ट्रैक न्यायालय की स्थापना को स्वीकृति दी जा चुकी है। इसलिये अविलंब नैनीताल में ही इस न्यायालय की स्थापना की जाए, जिससे पीड़िता को शीघ्र व निष्पक्ष न्याय मिल सकेगा और समाज में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ होगा। (Unheard Story of Nainital Incident-Usman-Victim, Nainital News, Nainital Incident, Crime News, Nainital Rape Viction)
भाजपा महिला मोर्चा ने दिया धरना, पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे पीड़िता के घर (Unheard Story of Nainital Incident-Usman-Victim)
नैनीताल। शनिवार को नगर में बालिका से दुष्कर्म की घटना को लेकर स्थिति आम तौर पर शांत रही और नगर में व्यवसायिक और पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौटती नजर आयीं। नैनी झील में नौकायन भी हुआ और सैलानियों ने रोप-वे केबल कार की भी सवारी की। उधर तल्लीताल डांठ पर भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाओं ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया और संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोंपकर आरोपित पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता पीड़िता के घर पहुंचे लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिला।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Unheard Story of Nainital Incident-Usman-Victim, Nainital News, Nainital Incident, Crime News, Nainital Rape Viction, Rape Accused Mo. Usman, The unheard story of the Nainital incident, Nainital crime news, 12 year old girl rape case, Mohammad Usman contractor, fast track court Nainital, child abuse justice, Uttarakhand crime story, Nainital rape accused, POCSO case Uttarakhand, Nainital judiciary demand, contractor turned rapist, justice for minor girl, Nainital local news, Nainital police action, Uttarakhand fast track court, Nainital tragedy truth, shocking Nainital incident, child protection Uttarakhand, legal aid for victim, child trauma case India, Nainital social outrage,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.