नैनीताल घुमाकर पल्ला झाड़ने का आरोप, ऐसी-ऐसी बातों पर पतियों की शिकायत लेकर थाने पहुँच रहीं पत्नियाँ..

-पति-पत्नी विवादों में तेजी से बढ़ रही युवाओं की शिकायतें, हल्द्वानी महिला सेल की काउंसलिंग टीम भी हैरान
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 जून 2025 (Wives Complaint against Husbands on such Matters)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित महिला सेल में आ रही युवतियों व नवविवाहिताओं की कुछ शिकायतों ने पुलिस व काउंसलिंग टीम को चौंका दिया है। कई शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनके पतियों ने विवाह से पूर्व उन्हें गोवा और कश्मीर जैसी लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर घुमाने के सपने दिखाए थे, लेकिन शादी के बाद मात्र नैनीताल की सैर कराकर वादा भुला दिया। इस कारण अब दंपति के बीच रोजाना विवाद की नौबत आ रही है।
वादा गोवा का, सैर केवल नैनीताल की
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सेल में पिथौरागढ़ निवासी 24 वर्षीय नवविवाहिता ने शिकायत दी कि विवाह से पहले उसके पति ने गोवा घुमाने का वादा किया था, लेकिन शादी के बाद मात्र नैनीताल घुमा कर बात टाल दी। इसी तरह हल्द्वानी के छोटी मुखानी क्षेत्र की 29 वर्षीय विवाहिता ने पति पर कश्मीर घुमाने का वादा कर मुकरने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि पति अब समय नहीं देते, जिससे दोनों के बीच तनाव गहराता जा रहा है।
सालभर में 1428 शिकायतें, 80 प्रतिशत शिकायतकर्ता युवा
महिला सेल के आंकड़े दर्शाते हैं कि बीते एक वर्ष में कुल 1428 शिकायतें आईं, जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत शिकायतकर्ताओं की उम्र 22 से 32 वर्ष के बीच है। इनमें अधिकांश महिलाएं वे हैं जिनकी शादी को छह महीने से लेकर चार साल के भीतर ही समय बीता है। अधिकतर मामलों में आरोप यह है कि पति नौकरी के तनाव और आर्थिक समस्याओं का हवाला देकर घर में झगड़े करते हैं, जिससे महिलाओं को मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।
पुरुषों की नहीं सुनी जाती पूरी बात
ऐच्छिक ब्यूरो में काउंसलिंग कर रहे विशेषज्ञों का मानना है कि विवाह विवादों की काउंसलिंग में पूर्वधारणाएं आड़े आती हैं। आम धारणा रहती है कि महिला ही पीड़ित होगी, इसीलिए बातचीत का रुख पहले से ही तय माना जाता है।
जबकि कई मामलों में पुरुष भी उत्पीड़न का शिकार होता है, लेकिन वह खुलकर अपनी बात नहीं रख पाता। उन्हें डर होता है कि उनकी बात शायद ही सुनी जाएगी। यही कारण है कि पुरुष मानसिक रूप से हताश हो जाते हैं।
पति-पत्नी विवादों के बढ़ते कारण
मनोविज्ञानी डॉ. युवराज पंत बताते हैं कि वर्तमान में महिलाओं की प्रमुख शिकायतें यह होती हैं कि पति नशे में मारपीट करते हैं, विवाहेत्तर संबंध रखते हैं, मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, बच्चों की अनदेखी करते हैं, विवाह पूर्व झूठ बोलते हैं या दहेज की मांग करते हैं। हालांकि पुरुषों की भी कमोबेश यही शिकायतें होती हैं, परंतु पुरुषों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता।
नाम भी बन रहा समस्या (Wives Complaint against Husbands on such Matters)
विशेषज्ञों का मानना है कि ‘महिला हेल्पलाइन’ या ‘महिला ऐच्छिक ब्यूरो’ जैसे नाम पुरुषों में यह धारणा बना देते हैं कि यहां केवल महिलाओं की ही बात सुनी जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि इन केंद्रों का नाम ‘परिवार समाधान केंद्र’ जैसे समावेशी रूप में किया जाए, जिससे दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकें।
अभी की स्थिति में प्रतिदिन 10 से अधिक शिकायतें महिला सेल में दर्ज होती हैं, जिनमें सात शिकायतों में से दो मामलों में पुरुष पीड़ित पाए जाते हैं। सभी मामलों में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर विवादों का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। (Wives Complaint against Husbands on such Matters)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Wives Complaint against Husbands on such Matters, Nainital News, Haldwani News, Mahila Samadhan Kendra, Purush Utpidan, Mahila Utpidan, Accused of shirking responsibility by visiting Nainital, wives are reaching police station with complaints against their husbands on such matters, Haldwani Mahila Cell, Uttarakhand Matrimonial Disputes, Nainital Honeymoon Complaint, Counseling In Marital Issues, Rising Youth Complaints, Groom Travel Promises, Goa Shimla Kashmir Tours, Domestic Dispute Counseling, Gender Bias In Counseling, Family Dispute Center, Marital Counseling Trends, Emotional Abuse In Marriage, Uttarakhand Police Women’s Help, Husband Wife Conflict India, Matrimonial Disputes Rising, Mental Health Marriages, Uttarakhand Young Couples Issues, Police Counseling Centre, Pithoragarh Marriage Complaint, Women Cell Uttarakhand,)











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.