प्रेमिका ने लुटवा दिये प्रेमी के लाखों रुपये, खर्चे पूरे करने के लिये प्रेमी बन गया मुन्ना भाई

नवीन समाचार, देहरादून, 6 मई 2024 (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)। प्रेमिका के खर्चे पूरे करने के लिए एमबीबीएस का एक छात्र नीट की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया। अलबत्ता परीक्षा से पहले ही वह बॉयोमेट्रिक तरीके से होने वाली जांच में वह पकड़ा गया। आरोपित ने अभ्यर्थी से यह सौदा दो लाख रुपये में किया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एसजीआरआर स्कूल राजा रोड में भी परीक्षा आयोजित हो रही थी। इस दौरान एक युवक की जब बॉयोमीट्रिक हाजिरी हुई तो उसके फिंगर प्रिंट अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट से नहीं मिले।
आरोपित नीट में द्वितीय वर्ष का छात्र (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)
इस पर उसे परीक्षा नियंत्रक और कॉलेज के कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम देव प्रकाश निवासी गिरधर घोरा, चितलनाना, जिला संचोर, राजस्थान बताया। देव प्रकाश ने वर्ष 2022 में नीट की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली में दाखिला मिल गया और वह वर्तमान में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
प्रेमिका पर हो रहे थे लाखों रुपये खर्च (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)
देव प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती एक युवती से है। उस पर वह लाखों रुपये खर्च कर रहा है। खर्च बढ़ने के कारण वह परेशान था। इस बीच उसके पुराने परिचित रुद्रपुर निवासी मयंक गौतम ने उसे बताया कि वह बार-बार नीट की परीक्षा में असफल हो रहा है। मयंक ने देव प्रकाश से उसके स्थान पर नीट की परीक्षा देने की बात कही और इसके लिए उसे दो लाख रुपये देने की बात कही। प्रेमिका के खर्चों को पूरा करने के लिये उसने मयंक का यह ऑफर स्वीकार कर लिया और उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया। (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)
परीक्षा फार्म पर लगी थी आरोपित की फोटो (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)
खास बात यह थी कि मयंक गौतम के परीक्षा के प्रवेश पत्र पर देव प्रकाश की ही फोटो लगी थी। इसके अलये आरोपित देव प्रकाश ने अपनी पासपोर्ट साइज फोटो फेसबुक के माध्यम से मयंक गौतम को भेजी थी, जिसे मयंक गौतम ने अपने परीक्षा फार्म पर लगा लिया था। लेकिन परीक्षा केंद्र पर फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड पर लगी फोटो से मिलान न होने पर वह पकड़ा गया। (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।