मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित होगा डीएसए मैदान, हॉकी टर्फ व बॉक्सिंग रिंग बनाई जाएंगी

-मुख्यमंत्री ने नैनीताल में किया 12 नवविकसित दुकानों का उद्घाटन व कई कार्यों की घोषणा
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून 2025 (DSA Ground will Develope as Model Sports Center)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय जनपद प्रवास के प्रथम दिन नैनीताल में मानसखंड मंदिर माला योजना सहित अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और डीएसए मैदान में आयोजित समारोह में कई घोषणाएं कीं।
12 नवविकसित दुकानों का किया उद्घाटन
उन्होंने मानसरोवर मंदिर क्षेत्र में 1101 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन कर 12 नवविकसित दुकानों का उद्घाटन किया। इसके बाद डीएसए मैदान में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण करते हुए खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि नैनीताल में सीवर लाइन और एसटीपी का निर्माण प्रगति पर है तथा पार्किंग की गंभीर समस्या के समाधान हेतु ऑटोमेटिक व मेट्रो पार्किंग निर्माण की दिशा में कार्य आरंभ हो रहा है। साथ ही अशोक पार्किंग का भी विस्तार किया जाएगा। मां नैना देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण मानसखंड कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत हो रहा है, जिसके लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि डीएसए मैदान को मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा तथा फ्लैट्स मैदान में हॉकी टर्फ व बॉक्सिंग रिंग बनाई जाएंगी।
अब केवल खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ही होगा डीएसए मैदान का उपयोग
यह मैदान अब केवल खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ही उपयोग होगा। उन्होंने बताया कि धुनीघाट और रातीघाट पैदल मार्ग का सुधार, शहीद संजय बिष्ट मोटर मार्ग का उच्चीकरण, राज्य मार्ग संख्या-71 के कई खंडों का सुदृढ़ीकरण, वैकल्पिक पार्किंग का निर्माण, बस अड्डा पुनर्विकास, नैनी झील की डिसिल्टिंग और रेलिंग परिवर्तन, वेंडिंग जोन का निर्माण तथा प्रमुख स्थलों का सड़क सुरक्षा सर्वेक्षण कर उनमें पानी का ठहराव कम किया जाएगा।
अधिकारियों-कर्मचारियों को किया आगाह (DSA Ground will Develope as Model Sports Center)
इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को आगाह करते हुए स्पष्ट किया कि जनहित में लापरवाही, कार्य में उदासीनता या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक सरिता आर्य, फकीर राम आर्य व राम सिंह कैड़ा, अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन तथा मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, आईजी रिधिम अग्रवाल, एसएसपी पीएम मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। (DSA Ground will Develope as Model Sports Center)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(DSA Ground will Develope as Model Sports Center, Nainital News, DSA Ground Nainital, Model Sports Center, Nainital Development, Pushkar Singh Dhami, Nainital News, Uttarakhand CM Visit, DSAGround, Model Sports Center, Hockey Turf Nainital, Boxing Ring Nainital, Nainital Smart Parking, Mansakhand Temple Corridor, Nainital Sewer Project, Nainital Beautification, Nainital Tourism, Uttarakhand Infrastructure, Naini Lake Desilting, Vendors Zone Nainital, Road Safety Uttarakhand, Flat Ground Nainital, Nainital Sports Development, CM Announcements Nainital, DSA ground will be developed as a model sports center, hockey turf and boxing ring will be built in DSA Ground,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.