-जसपुर-कमोला, भवाली-घोड़ाखाल, गरुड़-बैजनाथ, डीडीहाट-अस्कोट, चौखुटिया, लालकुआं और सोमेश्वर सहित कई क्षेत्रों में पहुंचीं
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मार्च 2025 (Nancy College of Nursing Student Health Awareness)। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट स्थित नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दूसरे दिन छात्राओं ने कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई। देखें संबंधित वीडिओ :
आज यहाँ पहुंचे (Nancy College of Nursing Student Health Awareness)
इस अभियान के तहत छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने जसपुर-कमोला, भवाली-घोड़ाखाल, गरुड़-बैजनाथ, डीडीहाट-अस्कोट, चौखुटिया, लालकुआं और सोमेश्वर सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता, पोषण, प्राथमिक चिकित्सा, महिला स्वास्थ्य और बच्चों के टीकाकरण जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बातचीत में गहरी रुचि दिखाई और छात्राओं द्वारा दी गई जानकारियों को गंभीरता से सुना। इस अभियान से कुमाऊं के ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर नई चेतना जागृत हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आने की उम्मीद है।
इस सराहनीय प्रयास के लिए नैंसी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह और प्रबंध निदेशक इंजीनियर आईपी सिंह ने छात्राओं को बधाई दी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। कहा कि नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का यह प्रयास समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी बल्कि छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान और समाज सेवा का अनुभव भी प्राप्त होगा। (Nancy College of Nursing Student Health Awareness)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nancy College of Nursing Student Health Awarenes, Nainital News, Health, Education, Health Awareness, Nancy College of Nursing, Nancy College of Nursing students, Nancy College, Nursing, Students, Nancy College of Nursing students continued health awareness campaign on the second day,)










