14 व 15 वर्षीय दो किशोरियां एक-दूसरे के हाथ पकड़ पहुंचीं थाने, उनकी मांग सुन पुलिस भी रह गयी सन्न…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 6 जून, 2024 (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage)। बदलता समय न जाने किस ओर जा रहा है। उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार में 14 व 15 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियों के आपस में निकाह करने के लिये अड़ने का एक मामला सामने आया है। दोनों ने अपने कथित प्रेम व शादी के लिये पुलिस थाने में काफी हंगामा भी किया। हालांकि काफी समझाने के बाद पुलिस दोनों नाबालिग लड़कियों को दो घंटे के बाद समझाने के कामयाब हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को रोजाना की तरह हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर पुलिस अपने कामकाज में व्यस्त थी। इसी दौरान दो नाबालिग किशोरियां एक-दूसरे का हाथ पकड़ कोतवाली परिसर पहुंचीं। पुलिस ने जब उनसे आने का कारण पूछा तो उन्होंने जो कहा, उसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई।
एक-दूसरे के साथ निकाह कर पूरी जिंदगी साथ रहना चाहती थीं (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage)
नाबालिग लड़कियों का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ निकाह कर पूरी जिंदगी साथ रहना चाहती है। नाबालिगों की बात सुनकर हक्के बक्के रह गए पुलिसकर्मियों ने जब उनसे बातचीत की तब सामने आया कि कुछ समय पूर्व ज्वालापुर निवासी एक किशोरी अपने परिवार के साथ पिरान कलियर स्थित दरगाह गई थी।
वहां उसकी मुलाकात सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक किशोरी से हुई। इसके बाद मोबाइल फोन पर उनकी अक्सर बातचीत होने लगी। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने का फैसला लिया। इधर बुधवार को सहारनपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की यहां पहुंची थी।
स्थानीय पुलिस ने दोनों किशोरियों को समझाया, पर वे टस से मस नहीं हुई। अंत में पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क साधा। परिजन के पहुंचने पर पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझाया, उसके बाद वे परिजनों के साथ घर वापस जाने के लिए राजी हुई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि दोनों किशोरियां निम्न वर्ग से है। उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया है। दिन भर इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा। (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage, Teenage girls, Nabalig, Nikah, Police Station, Demanding Marriage, Police, Stunned, Demands, Haridwar, UP, Saharanpur)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।