December 24, 2025

14 व 15 वर्षीय दो किशोरियां एक-दूसरे के हाथ पकड़ पहुंचीं थाने, उनकी मांग सुन पुलिस भी रह गयी सन्न…

0
(Groom Waited at the Wedding-Bride Ran with Lover (2 Married Women Ran away with their lovers with) (Girl reached Lovers house-Insisted for Marriage UCC-Marriage-Divorce-Live-in Registration in UK
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 6 जून, 2024 (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage)। बदलता समय न जाने किस ओर जा रहा है। उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार में 14 व 15 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियों के आपस में निकाह करने के लिये अड़ने का एक मामला सामने आया है। दोनों ने अपने कथित प्रेम व शादी के लिये पुलिस थाने में काफी हंगामा भी किया। हालांकि काफी समझाने के बाद पुलिस दोनों नाबालिग लड़कियों को दो घंटे के बाद समझाने के कामयाब हो गई।

2Teenage Girls reached Police demanding Marriage, Ladkiyon men pyar dosti, gay love Badalta Daur ladkiyan पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को रोजाना की तरह हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर पुलिस अपने कामकाज में व्यस्त थी। इसी दौरान दो नाबालिग किशोरियां एक-दूसरे का हाथ पकड़ कोतवाली परिसर पहुंचीं। पुलिस ने जब उनसे आने का कारण पूछा तो उन्होंने जो कहा, उसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई।

एक-दूसरे के साथ निकाह कर पूरी जिंदगी साथ रहना चाहती थीं (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage)

नाबालिग लड़कियों का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ निकाह कर पूरी जिंदगी साथ रहना चाहती है। नाबालिगों की बात सुनकर हक्के बक्के रह गए पुलिसकर्मियों ने जब उनसे बातचीत की तब सामने आया कि कुछ समय पूर्व ज्वालापुर निवासी एक किशोरी अपने परिवार के साथ पिरान कलियर स्थित दरगाह गई थी।

वहां उसकी मुलाकात सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक किशोरी से हुई। इसके बाद मोबाइल फोन पर उनकी अक्सर बातचीत होने लगी। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने का फैसला लिया। इधर बुधवार को सहारनपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की यहां पहुंची थी।

स्थानीय पुलिस ने दोनों किशोरियों को समझाया, पर वे टस से मस नहीं हुई। अंत में पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क साधा। परिजन के पहुंचने पर पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझाया, उसके बाद वे परिजनों के साथ घर वापस जाने के लिए राजी हुई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि दोनों किशोरियां निम्न वर्ग से है। उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया है। दिन भर इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा। (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2Teenage Girls reached Police demanding Marriage, Teenage girls, Nabalig, Nikah, Police Station, Demanding Marriage, Police, Stunned, Demands, Haridwar, UP, Saharanpur)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :