December 24, 2025

सनसनीखेज (On Propose day proposed friends Girlfriend1): ‘प्रपोज डे’ पर कर दिया अपने मित्र की प्रेमिका को प्रपोज, मित्र ने कर दी चाकू से गोद कर हत्या

0

On Propose day proposed friends Girlfriend

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 फरवरी 2024 (On Propose day proposed friends Girlfriend)। वेलेंटाइन वीक के दौरान ‘प्रपोज डे’ पर एक युवक अपने मित्र की प्रेमिका पर डोरे डालने लगा था। उसने मित्र की प्रेमिका से इस दिन प्रणय निवेदन भी किया था। इसका पता चलने पर उसका मित्र अपने मित्रता के संबंधों को भूल गया और उसने चाकू से कई वार कर युवक को मौत के घाट (On Propose day proposed friends Girlfriend) उतार दिया। ऐसी सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दरगाह साबिर पाक के पास की चाकू से गोदकर की हत्या (On Propose day proposed friends Girlfriend)

Moradabad Premi Premika, On Propose day proposed friends Girlfriend, घटना हरिद्वार जनमद के कलियर थाना क्षेत्र की है। कलियर के थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के अनुसार रविवार की रात को कासिफ नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सोमवार की सुबह मृतक कासिफ कि मां आयशा ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र कासिफ को मुराद और सुहेल निवासी रहमतपुर ने रविवार की देर शाम को दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालों की खानकाह के पास बुलाया। यहां पर उसको पहले पीटा और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका के साथ स्कूटी पर बैठे हल्द्वानी के व्यवसायी नाजिम की गोली मारकर की गयी थी हत्या, 5 वर्ष बाद न्यायालय ने प्रेमिका व उसके दोस्त को सुनाई उम्रकैद की सजा, आदेश में कुरान एवं मनु स्मृति का भी जिक्र

इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों-मुराद और सुहेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और मुराद को उसकी निशानदेही पर चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित मुराद ने बताया कि रविवार की शाम को सुहेल और वह कलियर दरगाह में कबूतरखाने के पास बैठे थे। इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया और तीनों दोस्त बैठकर बातें कर रहे थे। कासिफ ने वैलेंटाइन सप्ताह पर आने वाले ‘प्रपोज डे’ को सुहेल की प्रेमिका को प्रपोज किया था। इस बात को लेकर सुहेल और कासिफ में झगड़ा और गाली गलौच हुई। (On Propose day proposed friends Girlfriend)

इसके बाद कासिफ मारपीट पर उतारू हो गया तो दोनों ने मिलकर कासिफ को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अचानक सुहेल ने चाकू से कासिफ के सीने और पेट के पास हमला कर दिया। इससे कासिफ घायल होकर नीचे गिर गया। उसकी हालत को देखकर दोनों मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित मुराद को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि सुहेल की तलाश की जा रही है। (On Propose day proposed friends Girlfriend)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :