कानाफूसी: अपने त्रस्त-बेगाने मस्त… ऐसी बेवफाई कि वफा भी खौफ खाए, अपनों की आह पर गैरों की दुआ भारी….

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जनवरी  2026 (Kanafoosi-Apne Trast)। चुनावी सूबों में सत्ताईस के संग्राम की बिसात बिछने लगी है। सतह पर पसरी खामोशी में छिपी आहटें बताती हैं कि पार्टियाँ भीतरखाने हर मोर्चे पर सिपहसालार तैनात करने में जुटी हैं। यूपी से लेकर बंगाल तक मोर्चेबन्दी का चाहे जितना शोर मचे मगर देवभूमि की धरा पर एक अलबेला ही प्रेम परवान चढ़ रहा है। ऐसा सियासी प्यार जिसने पार्टी, संगठन और विचारधारा की सभी दीवारें गिरा दी हैं। कोई नहीं जान पा रहा कि स्वयंवर में आए राजकुमार भाड़े के हैं या बेटी के बाप की नीयत बदल गयी है। जबकि कुछ लोग तो सीधा बेटी पर ही सवाल उठा रहे हैं। बातें हैं बातों का क्या?

पर यही बातें तब अहम हो जाती हैं जब बेवफाई की एक जैसी फुसफुसाहट दोनों खेमों से सुनाई पड़े। यहाँ एक खेमे की शिकायत है कि जो मुखिया जी अपनों को घास भी नहीं डालते, वे गैरों के लिए लगातार पलकें बिछाए बैठे हैं। जबकि दूसरा खेमा भी अपने घर के गद्दारों पर अब चुप नहीं रह पा रहा और लोग दिग्विजय सिंह के भीतरघात वाले बयान को सूबे की सियासत का जमीनी सच कहने को मजबूर हो गए हैं।

राजनीति की राहों में सच को रास्ता मिले न मिले मगर झूठ का कोई पाँव नहीं होता। बताते हैं कि सूबे के सिपहसालारों की धाक चाहे अपने गांव से आगे नहीं बढ़ पाती हो, मगर फायदे उठाने को वह दूसरे खेमे में भी पहुंच जाते हैं। उधर, राजा सबको तोल के खैरात बांटता है, चाहे अपना हो या पराया। शर्त यह कि वह मौन रहे।

ऐसे में जहां इधर वाले सिपाही एफएल-टू से लेकर कई पड़ावों से होकर आगे बढ़ी इस प्रेम कहानी में ‘लव यू टू’ देखकर आहें भरते जा रहे हैं तो उधर वाले जीतकर हारने वाले की बाजीगरी से हैरत में पड़े हैं। बाजीगर ऐसा कि आधे हाथों से ही पूरा निजाम चला रहा हो। उसकी बाजीगरी ऐसी है कि उसके छोड़े लॉलीपॉप मिलने की आस में अपने घोड़े बने बैठे हैं। उसकी ताकत देखकर दूसरे सरदार ने उसके प्रतिद्वंद्वी को नायब बनाया तो वही अंदरखाने नालायक साबित होने लगा। यही हाल दूसरे खेमे के चौकीदार का भी रहा। कहते हैं हर तय अरसे पर उसे बड़ा चुगना मिलता रहा, और वह ‘जागते रहो’ कहता हुआ खुद सोता रहा।

बात इतने तक खत्म हो जाती तो भी अफवाहों को पंख न मिलते। मौके पर झपकी मारने का ‘मेहनताना’ पाकर मस्त वह चौकीदार ऐसा चुप हुआ कि बाकी चौकीदारों की आँखों में ही खटकने लगा। मोहल्ले वाले भी पूछने लगे कि इतना दाम आ कहाँ से रहा है? पर कलयुग के महाभारत में कर्ण खुद मोहरा बनने को तैयार बैठे हों तो कोई क्या करे। बताते हैं कि इसी कारण उन्हें मोर्चे से हटा दिया गया और कमान गणेश को सोंप दी गयी। और भी जितने चौकीदार थे, सरदार ने उन्हें भी सत्ताईश की जिम्मेदारी से पीछे खींच लिया।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ के जाखनी क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या, आरोप पति पर, स्वयं थाने पहुंचा, बच्चे परेशान, पुलिस जांच जारी

आवाजों की लपटें चौतरफा हैं और इन लपटों में दोनों ही खेमों की वफा लगातार झुलस रही है। इधर सवाल उठाने वाले अपनों के ही घर पर नोटिस चिपक रहे हैं। कहते हैं कि यह भी इधर से लाभ न मिला तो अपनी निष्ठा ताक पर रखकर इधर की जगह उधर के अधिक हो गये हैं। बाजीगर को अपनों पर भरोसा भी नहीं। वह खुद मैदान पर उतर कर आवाज उठाने वालों को चुप कराने के हर तीर-तेवर आजमा तालियां बजवा रहा है। आवाज उठाने वालों के साथ आवाज उठाने की जिम्मेदारी वाले भी खामोश रहने को मजबूर हैं।

ऐसे में सवाल यही है कि क्या सत्ताईस का रण अपनी तरकश के तीरों से जीता जाएगा या प्रतिद्वंदी के धनुष की प्रत्यंचा ढीली करके। देखना दिलचस्प होगा कि गैरों से गलबहियों के इस खेल में अपनों की नाराजगी सधेगी या सूरमा दुश्मन की जमीन हथियाने के चक्कर में अपना ही मैदान गँवा बैठेंगे।

Kanafoosi-Apne Trast) कानाफूसी : अपने त्रस्त बेगाने मस्त - Navsatta-अनिल धर्मदेश

पाठकों से आग्रह है कि इस नए प्रयोग-कानाफूसी पर अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : ज्योलीकोट में शराब के नशे में वाहन चलाने और उपद्रव पर दिल्ली निवासी 4 व्यक्तियों पर कार्रवाई, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Kanafoosi-Apne Trast) :

Kanafoosi-Apne Trast, Whispers,Apne Trast-Paraye Mast, Special Report, Political, Katakshya, Uttarakhand Politics, Uttarakhand BJP, Uttarakhand Congress,

Leave a Reply