उत्तराखंड में कालाढुंगी व पुरोला नगर पालिका होंगी, सप्ताह के भीतर दे सकेंगे सुझाव व आपत्तियां…

नवीन समाचार, देहरादून, 10 मई 2024 (Kaladhungi & Purola will be municipalities in UK, Nikay)। उत्तराखंड शासन ने नगर पंचायत पुरोला और कालाढूंगी को नगर पालिका का दर्जा देने की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला और कालाढूंगी नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी।
अनंतिम अधिसूचना जारी, सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित (Kaladhungi & Purola will be municipalities in UK, Nikay)
इस संबंध में शुक्रवार को प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु की ओर से जारी अनंतिम अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने इस संबंध में सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। कालाढुंगी नगर पालिका में नगर पंचायत कालाढुंगी का समस्त क्षेत्र सम्मिलित होगा।
इस संबंध में कोई भी सुझाव एवं आपत्ति सात दिन के भीतर लिखित रूप से संबंधित जिलाधिकारी को दिये जा सकेंगे। वहीं संबंधित जिलाधिकारियों से इन सुझावों एवं आपत्तियों की गठित समिति से सुनवाई करते हुये स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति निर्धारित समय सीमा के अंदर शासन को भेजने को कहा गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kaladhungi & Purola will be municipalities in UK, Nikay)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।