December 25, 2025

रात्रि में घर से 19 वर्षीय बेटी हुई गायब, परिजनों को अपहरण की आशंका, नाबालिग भी लापता…

(Girl Student Missing after Fail in Board Result)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 मार्च 2025 (19 year Daughter Disappeared from home at Night) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के बजूनिया हल्दू क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती के अचानक लापता होने से परिजन परेशान हैं। बीती रात वह घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। सुबह परिजन उठे तो युवती घर पर नहीं थी और उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

(19 year Daughter Disappeared from home at Night) Bhiwani Bichhala Bazaar girl missing, Married soon. | भिवानी में शादी से 11  दिन पहले युवती गायब: माता-पिता के साथ खरीददारी करने गई थी; बिचला बाजार से  हुई लापता - Bhiwani News |पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजूनिया हल्दू निवासी पीड़ित ने बताया कि बीती रात परिवार भोजन करने के बाद सो गया था, लेकिन सुबह उठने पर उनकी 19 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। परिजनों ने जब उसे फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उन्होंने आसपास, दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा।

बेटी के न मिलने पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आशंका जताई कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

🔍 12 वर्षीय नाबालिग भी लापता (19 year Daughter Disappeared from home at Night)

इसी बीच, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के डहरिया में भी एक 12 वर्षीय नाबालिग बीते एक माह से लापता है। पुलिस के अनुसार, 28 फरवरी को नाबालिग घर से यह कहकर निकला था कि वह छोटा कैलाश मंदिर में दर्शन करने जा रहा है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा।

परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि नाबालिग की तलाश की जा रही है। दोनों मामलों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। (19 year Daughter Disappeared from home at Night)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(19 year Daughter Disappeared from home at Night, Nainital News, Haldwani News, Girl Missing, Missing, Gumshuda, Gayab, 19 year old daughter disappeared from home at night, family suspects kidnapping, minor also missing, Bajuniya Haldu News, Kidnapp, Apharan,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :