December 23, 2025

सात वर्षीय बालक की बिल्ली के काटने व रेबीज के संक्रमण से मौत, चिकित्सकों ने बताया समय पर उपचार न मिलने को कारण

(8th Class student Commit Suicide for Low Marks (Cousin Raped 14Year-old Sister-Brutally Murdered) (Rudrapur-10-Year-Boy Found Hanging Under Mysty
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 अप्रैल 2025 (7 Year Boy Died due to Cat Bite-Rabies Infection)नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बताया गया कि दो माह पूर्व रामपुर रोड निवासी यह बालक अपनी माता के साथ दूध लेने गया था, तभी एक बिल्ली ने उसे काट लिया था। इस पर परिजनों ने टिटनेस का इंजेक्शन तो लगवाया था, लेकिन एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था। इधर बीती रात जब बालक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की आपातकालीन इकाई में लेकर पहुंचे, जहां बालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

चिकित्सकों के अनुसार समय पर उपचार मिलता तो बच सकती थी जान

बिल्ली की खरोंच से रेबीज: क्या यह संभव है?डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष ऋतु रखोलिया ने बताया कि बालक को शुक्रवार रात आपातकालीन कक्ष में लाया गया था। उस समय उसमें असामान्य हरकतें देखी गईं। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसमें रेबीज के लक्षण पाए गये और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। बालक के परिजनों ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि बिल्ली के काटने पर भी एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाना आवश्यक होता है।

यह भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखंड में बनेंगे 25 नए वेडिंग डेस्टिनेशन, पर्वतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया संबल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा...

रेबीज का संक्रमण व लक्षण

चिकित्सकों के अनुसार रेबीज का अब तक विश्वभर में कोई उपचार नहीं है। यह कुत्ता, बिल्ली, गीदड़, लोमड़ी सहित किसी भी जानवर से हो सकता है। रेबीज संक्रमित जानवर की लार यदि किसी व्यक्ति के शरीर में कटे या खरोंच वाले स्थान पर पहुंच जाए तो रक्त के माध्यम से संक्रमण फैल जाता है। आमतौर पर संक्रमित जानवर भी 10 दिन के भीतर मर जाते हैं। प्रभावित व्यक्ति में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पानी से डर (हाइड्रोफोबिया) तथा असामान्य व्यवहार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यदि जानवर के काटने के 24 घंटे के भीतर एंटी रेबीज का इंजेक्शन न लगाया जाए तो संक्रमण जानलेवा सिद्ध हो सकता है।

जनजागरूकता का अभाव बना जानलेवा (7 Year Boy Died due to Cat Bite-Rabies Infection)

ग्रामीण क्षेत्र में खेती-किसानी करने वाले मृत बालक के पिता के अनुसार उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि बिल्ली के काटने पर भी एंटी रेबीज इंजेक्शन आवश्यक होता है। चिकित्सकों ने भी इस मामले को जनजागरूकता के अभाव का दुखद परिणाम बताया। घटना के बाद परिजन गहरे दु:ख की स्थिति में हैं। (7 Year Boy Died due to Cat Bite-Rabies Infection)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(7 Year Boy Died due to Cat Bite-Rabies Infection, Nainital News, Haldwani News, Death due to Cat Bite, Death due to Rabies, Maut, Pashu, Rabies Death In Child, Haldwani News, Cat Bite Rabies, Sushila Tiwari Hospital Haldwani, Rabies Injection Awareness, Child Health Death, Uttarakhand Health News, Haldwani Tragic Incident, Rabies Symptoms In Child, Cat Bite Death India,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :