December 23, 2025

नैनीताल राजभवन में प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित हुई गर्वनर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2024 (Governors Cup Inter School Golf Tournament-2024)। नैनीताल राजभवन के गोल्फ मैदान में आयोजित गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट-2024 में सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल लड़कों एवं ऑल सेंट्स कॉलेज लड़कियों में विजेता रहा है। वहीं सनवाल स्कूल लड़कों की श्रेणी में और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल लड़कियों की श्रेणी उपविजेता रहा।

विजेता ट्रॉफी और पदक से सम्मानित (Governors Cup Inter School Golf Tournament-2024)

(Governors Cup Inter School Golf Tournament-2024) नैनीताल राजभवन में प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित हुई गर्वनर्स कप गोल्फ  प्रतियोगिता - हिन्दुस्थान समाचाररविवार को राजभवन गोल्फ मैदान में नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। अतिथियों ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बड़ी संख्या में बच्चों ने गोल्फ टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। ऐसे आयोजनों से यहां की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा और वह देश व प्रदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। (Governors Cup Inter School Golf Tournament-2024)

बताया गया कि स्थानीय स्कूली बच्चों की गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें इस खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से बीती 2 से 10 मई तक इस प्रतियोगिता के लिये बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। (Governors Cup Inter School Golf Tournament-2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Governors Cup Inter School Golf Tournament-2024)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :