मंडलायुक्त ने नैनीताल जनपद के श्यामखेत चाय बागान में किया ‘डेमोक्रेसी कैफे’ का शुभारंभ, जानें क्या है यहां खास ?
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मार्च 2024 (Kumaon Commissioner Inaugurated Democracy Cafe)। आगामी लोक सभा चुनाव में खासकर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से एक नई पहल की गयी है। यहां श्यामखेत स्थित चाय बागान में डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र की थीम पर ‘डेमोक्रेसी कैफे’ स्थापित किया गया है। देखें वीडियो:
बताया गया है कि डेमोक्रेसी कैफे में देश के पहले 1950 में हुये आम चुनाव से लेकर वर्तमान तक के समस्त चुनावों को पेंटिंग, स्लोगन व फोटो आदि के माध्यम से एक यात्रा के रूप में दर्शाया गया है। साथ ही भोजन सामग्री के मेन्यू और कैफे के फर्नीचर के साथ ही गीत, संगीत एवं टेलीविजन आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने का संदेश दिया जा रहा है।
कैफे में भोजन सामग्री के नाम भी निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार रखे गए हैं। साथ ही मेन्यू में 18 की उम्र पूरी करने पर यानी मतदान के योग्य होने पर आर्डर करने पर विशेष डेमोक्रेसी भोजन परोसने तथा चुनाव तक 25 प्रतिशत छूट भी दी जा रही हैं। इस अवसर पर यहां कुमाउनी भाषा के माध्यम से युवाओं को मतदान से जोड़ने के लिये ऐसे प्रयास भी किये गये।
मंडलायुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ (Kumaon Commissioner Inaugurated Democracy Cafe)
जनपद की मतदान के प्रति जागरूक करने वाली ‘स्वीप’ टीम के बैनर तले मंगलवार को जनपद के भवाली स्थित श्यामखेत चाय बागान में कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत ने ‘डेमोक्रेसी कैफे’ का उद्घाटन किया। कहा कि ‘डेमोक्रेसी कैफे’ नये, युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए नई पहल है। कैफे में मतदान से संबंधित नवीनतम जानकारी, पिंक बूथ, हेल्पलाइन नंबर, डिजिटल टोली आदि की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से मतदाता बेहतर तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे। (Kumaon Commissioner Inaugurated Democracy Cafe)
श्री रावत ने बताया कि कैफे में लोकभाषा कुमाउनी व हिंदी आदि में संदेश देने वाले स्लोगनों के माध्यम से मतदाताओं और पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि इस बार नैनीताल लोकसभा में 14,500 से अधिक नये मतदाता हैं। आयुक्त ने नये मतदाताओं से डेमोक्रेसी कैफे में आने और चुनाव की जानकारी और यहां रही सुविधाओं को प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राफिक एरा और बिड़ला इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। (Kumaon Commissioner Inaugurated Democracy Cafe)
वहीं महिला समूहों ने ‘वोट हमारा अधिकार, फिर आ गए चुनाव, वोट हमारा अधिकार आदि गीतों के माध्यम से मतदान करने की अपील की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी-स्वीप के नोडल अधिकारी अशोक कुमार पांडे, अपर परियोजना निदेशक चंद्र फर्त्याल, स्वीप के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी, डॉ. सुरेश मठपाल व डॉ. प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे। (Kumaon Commissioner Inaugurated Democracy Cafe)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon Commissioner Inaugurated Democracy Cafe)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।