Kumaoni Mahila Holi
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मार्च 2024 (Kumaoni Holi Fun Started in Nainital)। सरोवरनगरी में औपचारिक तौर पर फागोत्सव का शुभारंभ सोमवार को होगा, लेकिन इससे पहले ही रविवार को फागोत्सव की आयोजक श्रीराम सेवक सभा के मंच पर 28वें फागोत्सव के अंतर्गत महिला बैठकी होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला होल्यारों ने परंपरागत तौर पर भगवान गणेश, शिव एवं राधा-कृष्ण की ‘सिद्धि को दाता बिघ्न विनाशन, होली खेले पशुपति नाथ, मोहन गिरधारी, राधे राधे, जहा जाओगे बाके बिहारी, बाके बिहारी तुझे देखकर मेरे नैना उलझ गए, होली आ गई है’ आदि होलियों से होली गायन की शुरुआत की।

(Kumaoni Holi Fun Started in Nainital)इस अवसर पर नगर एवं बाहर से आयी करीब एक दर्जन महिला होली दलों की होल्यारों ने होली गायन के साथ कुमाउनी महिला होली की प्रसिद्ध एवं आकर्षक विधा ‘स्वांग’ का भी प्रदर्शन किया एवं आपस में खूब मस्ती की। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं भी एक वर्ष आये होली के त्योहार की मस्ती में आनंदित दिखीं। संचालन हेमंत बिष्ट एवं मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, घनश्याम साह, मुकुल जोशी, भीम सिंह कार्की, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, दीपक साह, संतोष पांडे, गिरीश भट्ट, व्यवसाई प्रदीप जेठी, मनोज साह, हीरा रावत, दिनेश भट्ट, सरस्वती खेतवाल, प्रीति डंगवाल, तारा राणा, कमला कुंजवाल, सुमन साह, भारती साह,जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, भावना रावत, खष्टी बिष्ट, रेखा त्रिवेदी, ज्योति ढौंडियाल, दीपा पांडे, आभा साह, दिव्या साह, गौड़धरा महिला सेवा समिति से उमा सजवान, रेखा जोशी, किरन पंत, दीपा कठैत, मंजू शक्टा, सुनीता पांडे आदि महिला होल्यार उपस्थित रहे।

औपचारिक शुभारंभ कल (Kumaoni Holi Fun Started in Nainital)

नैनीताल। उल्लेखनीय है कि नैनीताल में फागोत्सव 2018 का ऑपचारिक शुभारंभ सोमवार सुबह तल्लीताल धर्मशाला से शुरू होने वाले महिला होली जुलूस से होगा। इसके बाद अपराह्न दो बजे से महिला होल्यारों की श्री राम सेवक सभा के सभागार में प्रस्तुतियां होंगी।

युगमंच का होली महोत्सव 20 से (Kumaoni Holi Fun Started in Nainital)

नैनीताल। नैनीताल में युगमंच के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 28वें होली महोत्सव की शुरुवार 20 मार्च बुधवार को नयना देवी मंदिर में खड़ी होली से होगी। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में 3 वरिष्ठ होल्यारों-रूप सिंह गैड़ा, दीपा जोशी व हंसी रावत को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा 21 मार्च को शारदा संघ की होली में वरिष्ठ होल्यार मुकुल पंत व मनोज पांडे तथा 23 मार्च को नैनीताल समाचार की होली में नवीन बेगाना को सम्मानित किया जाएगा। (Kumaoni Holi Fun Started in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaoni Holi Fun Started in Nainital)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed