तल्लीताल पुलिस ने पकड़ी अवैध रूप से ले जायी जा रही सवा लाख से अधिक की नगदी

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मार्च 2024 (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash) । नैनीताल पुलिस ने आसन्न लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने के लिये अवैध रूप से जायी जा रही नगदी एवं अन्य अवांछित वस्तुओं की जांच के लिये वाहनों की सघन जांच के लिये अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में आज शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 लाख 36 हजार 5 सौ रुपये की नगदी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस की एसएसटी यानी स्थैतिक जांच टीम ने जोलीकोट में बैरियर पर हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रही एक लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार से 1,36,500 रुपये बरामद किये। (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
वाहन स्वामी नहीं दे पाया स्पष्ट प्रमाण (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
वाहन स्वामी सुधीर सरोहा पुत्र धर्म सिंह निवासी सेक्टर 15 सोनीपत इस बारे में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। इस कारण धनराशि को जब्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में एसएसटी टीम प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई संदीप नेगी व आरक्षी दिनेश कार्की शामिल रहे। (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।