December 24, 2025

हल्द्वानी : खुले में लघु शंका करने से रोकने पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले, हालत गंभीर…

(Fight and Firing Incident in Hotel in Bhujiaghat
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 मार्च 2025 (Youth Attacked for Stopping Urinating in Open) खुले में लघु शंका यानी पेशाब करने से रोकना एक युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने विरोध करने वाली महिला का पक्ष लेने वाले युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपित घटना के बाद फरार हो गया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक का एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

मामूली बात पर विवाद, चाकू से किया हमला

(Youth Attacked for Stopping Urinating in Open)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपुरा वार्ड एक निवासी शालू देवी ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका पति विजय कुमार दो दिन पूर्व रात के समय अपने मित्र के साथ मोहल्ले में ठेले पर अंडा खा रहा था। इसी दौरान वहां मयंक नाम का युवक पहुंचा और ठेले के पास ही खुले में लघु शंका करने लगा। उसी समय वहां से गुजर रही एक महिला ने इस पर आपत्ति जताई। विजय कुमार ने महिला का पक्ष लेते हुए मयंक को ऐसा न करने के लिए कहा, जिस पर विवाद बढ़ गया।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या से गूंजा नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण, बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा व अधिवक्ता कुलौरा को मिली नई जिम्मेदारी

लघु शंका से निवृत्त होते ही मयंक गुस्से में विजय की ओर दौड़ा और इससे पहले कि विजय कुछ समझ पाता, मयंक ने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। चाकू के वार विजय के पेट व पीठ पर लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

चिकित्सालय में भर्ती, आरोपित फरार

हमले के बाद विजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सोबन सिंह जीना चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे एक निजी चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों के अनुसार, विजय की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित के बयान दर्ज किए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपित मयंक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।

तलाश में जुटी पुलिस (Youth Attacked for Stopping Urinating in Open)

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित मयंक पूर्व में भी असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। (Youth Attacked for Stopping Urinating in Open)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Youth Attacked for Stopping Urinating in Open, Nainital News, Haldwani News, Marpeet, Hamta, Khule men Shauch, Khule men Marpeet, A youth was attacked with a knife for stopping someone from urinating in the open, condition is critical, Crime, Haldwani, Knife Attack, Attempt To Murder, Uttarakhand Police, Rajpura, Public Safety, Assault Case, Open Urination, Dispute, Criminal Offense, Police Investigation, Knife Assault, Private Hospital, Accused On The Run,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :