नंदा देवी मेले में पशु बलि के लिए पशु वधशाला का मामला फिर चर्चा में…
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2023। (The case of animal slaughter house for animal sacrifice in Nanda Devi fair again in discussion…) नगर में सामान्यता महत्वपूर्ण विषय समय बीत जाने के बाद ठीक मौके पर उठते हैं। नैनी झील में जल स्तर घटना, भूस्खलन होना पर्यटन सीजन में पार्किंग के साथ नंदा देवी मेले में पशु बलि की बात तब आखिरी समय में उठती है, जब इन समस्याओं के समाधान के लिए कुछ करना संभव नहीं होता है। यह भी पढ़ें : शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत
अलबत्ता, इधर नगर के समाज सेवी नितिन कार्की ने नंदा देवी मेले में पशु बलि के मुद्दे को उठाते हुए नगर पालिका एवं अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में तीन सितंबर 2022 को मेले के संबंध में हुई बैठक में मेले के दौरान पशु बलि की परंपरा के दृष्टिगत स्लॉटर हाउस यानी पशु वधशाला के लिए स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि लोगों की आस्था के प्रतीक मां नंदा देवी मेले में सदियों से चली आ रही प्रथा को बचाया जा सके व श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान दिया जा सके। यह भी पढ़ें : उफ ऐसे भी दहेज लोभी, 40 लाख की शादी के बावजूद और दहेज के लिए अपने बेटे को ही गायब करा दिया….!
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में 6 अक्टूबर 2022 को डीएम धीराज गर्ब्याल ने उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व जिला अभिहीत अधिकारी तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शामिल करते हुए एक समिति बना दी थी। समिति से 3 सितंबर की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्लॉटर हाउस की स्थापना हेतु भूमि या भवन का चयन करने को कहा गया था। यह भी पढ़ें : पहले प्रेम विवाह किया, फिर शादी के तीन वर्ष बाद ही अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर मार डाला….
लेकिन यह समिति ने अपने दाचित्व के पालन के लिए 6 माह बाद भी कुछ नहीं कर पाई है। एसडीएम राहुल शाह ने यह स्वीकारते हुए बताया कि अभी भूमि चयन का ही कार्य चल रहा है। आगे देखने वाली बात होगी कि कार्की की मुहिम इस मुद्दे को क्या आगे बढ़ा पाती है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।